केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आखिरकार 5 अगस्त 2025 को कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट का इंतजार हजारों छात्रों को था, जिन्होंने मुख्य परीक्षा में एक या दो विषयों में कम अंक आने के कारण यह परीक्षा दी थी. अब ये छात्र यह जानना चाह रहे हैं कि क्या वे पास हुए हैं, और अगर हां, तो अब आगे उन्हें क्या करना है.कुल कितने छात्रों ने दी परीक्षा और पास हुए?CBSE द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 1,43,648 छात्रों ने सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,38,898 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा परिणाम में 67,620 छात्र पास हुए हैं, जो कुल परीक्षार्थियों का 48.68% है. यानी हर दो में से एक से भी कम छात्र पास हो सके हैं.लड़कियों का प्रदर्शन इस बार भी लड़कों से बेहतर रहा. जहां लड़कों का पास प्रतिशत 47.41% रहा, वहीं लड़कियों ने 51.04% सफलता दर के साथ बढ़त बनाई. ट्रांसजेंडर परीक्षार्थियों में से एक छात्र भी पास हुआ.रिजल्ट कैसे और कहां देखें?CBSE ने छात्रों की सुविधा के लिए रिजल्ट देखने के कई विकल्प दिए हैं. छात्र अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्म तिथि जैसी जानकारी की जरूरत होगी.इसके अलावा डिजिलॉकर (DigiLocker) ऐप और वेबसाइट पर भी डिजिटल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट उपलब्ध हैं. जिन छात्रों ने पहले से डिजिलॉकर में अकाउंट बनाया हुआ है, वे आसानी से लॉगिन करके डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं. UMANG ऐप और SMS सुविधा का उपयोग कर भी छात्र अपना परिणाम देख सकते हैं.मार्कशीट और सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा?जो छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास हो चुके हैं, उन्हें नई मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट मिलेगा. यह मार्कशीट DigiLocker में ऑनलाइन उपलब्ध होगी. वहीं, कुछ समय बाद स्कूल से भी इसकी हार्ड कॉपी प्राप्त की जा सकेगी. इस अपडेटेड मार्कशीट में सप्लीमेंट्री एग्जाम में हासिल अंक जोड़े जाएंगे और यह फाइनल मार्कशीट मानी जाएगी.
रीचेकिंग और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदनCBSE ने रिजल्ट के साथ यह भी घोषणा की है कि अगर कोई छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो वह रीचेकिंग या उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन कर सकता है. फोटो कॉपी के लिए आवेदन 8 और 9 अगस्त को किया जा सकता है, जबकि रीचेकिंग के लिए विंडो 18 से 19 अगस्त तक खुली रहेगी.
यह भी पढ़ें: केएल राहुल या रविंद्र जडेजा, किसकी पत्नी है ज्यादा पढ़ी-लिखीं? जान लें पूरी डिटेल
CBSE ने जारी किया 10वीं सप्लीमेंट्री का रिजल्ट, पास हुए आधे से भी कम छात्र, जानें मार्कशीट कहां से मिलेगी
3