चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी (CDLU) में नए वाइस चांसलर (VC) डॉ. विजय कुमार के आने के बाद प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। कई नए चेहरों को अहम जिम्मेदारी मिली है, जिनके पास पहले कोई चार्ज नहीं थी। जैसे यूथ वेलफेयर और स्कील डिवलपमेंट एंड इंटर्नशिप।
इसको लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से आदेश जारी करने के बाद सभी प्रोफेसरों ने चार्ज संभाल लिया है। यह चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इन सभी को चार्ज मिलने पर सभी को उम्मीद है कि नए सिरे से कार्य किए जाएंगे। सभी को बेहतर माहौल के साथ और नए बदलाव की उम्मीद है। इससे यूनिवर्सिटी के माहौल में भी बदलाव आएगा।
इससे पहले भी फेरबदल हुआ था। उन आदेशों में डॉ. अशोक कुमार को लॉ डिपार्टमेंट से हटाया गया था। उन पर उन्हीं के विभाग की महिला प्रोफेसर ने प्रताड़ना के आरोप लगाए है। जानिंए : किसे क्या चार्ज मिला
प्रो. सुरेंद्र सिंह – डायरेक्टर – स्कील डिवलपमेंट एंड इंटर्नशिप
डॉ. विरेंद्र सिंह चौहान – डायरेक्टर – एचआईआरडी नीलोखेड़ी
प्रो. पंकज शर्मा – डायरेक्टर – सामुदायिक संबंध एवं सीएसआर
प्रो. सेवा सिंह बाजवा – डायेक्टर – यूथ वेलफेयर यूनिवर्सिटी स्टाफ की नहीं आई सैलरी
यूनिवर्सिटी स्टाफ की सैलरी भी नहीं आई है। इस कारण प्रोफेसरों और नॉन टीचिंग स्टाफ की परेशानी बढ़ गई है। जैसे बीमा किस्त या मकान रेंट, लोन किस्त या अन्य घरेलू
आदि फाइनेंशियल दिक्कत। सैलरी न आने से स्टाफ को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। यूनिवर्सिटी में 62 कांट्रेक्ट बेस प्रोफेसर है और 65 रेगूलर प्रोफेसर है और कौशल रोजगार निगम सहित कुल 527 कर्मचारी है।
CDLU में नए VC के बाद प्रशासनिक फेरबदल:नए चेहरों को मिली अहम जिम्मेदारियां, माहौल बदलाव-नए सिरे से काम की उम्मीदें
5