हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को हुई सीईटी परीक्षा के चलते ITI के एडमिशन शेड्यूल में बदलाव किया गया है। शुरुआत में तीसरी मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 26 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 27 जुलाई निर्धारित की थी। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार अब दस्तावेज की सत्यापन की जांच 28 जुलाई और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई की गई है। पहले विभाग द्वारा केवल तीन मेरिट लिस्ट तक का ही शेड्यूल जारी किया गया था। लेकिन अब चौथी मेरिट लिस्ट जारी करने का भी शेड्यूल बनाया गया है। 30 जुलाई को चौथे राउंड के लिए खाली सीटों की सूची जारी होगी। इसके साथ ही 30 जुलाई को विभाग द्वारा पोर्टल खोला जाएगा। आठ अगस्त तक होगी चौथी मेरिट लिस्ट के दस्तावेजों की जांच पोर्टल खुलने के बाद 31 जुलाई तक विद्यार्थी अपनी ट्रेड में बदलाव कर सकते हैं। फिर 4 अगस्त को चौथी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन विद्यार्थियों का नाम चौथी मेरिट लिस्ट में आएगा, उनके दस्तावेजों की जांच चार अगस्त से लेकर आठ अगस्त तक दस्तावेजों की जांच होगी और नौ अगस्त तक विद्यार्थी फीस जमा करवा सकेंगे। जींद की राजकीय आईटीआई के प्राचार्य नरेश कुमार ने कहा कि चयनित विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से मोबाइल मैसेज और फोन कॉल के माध्यम से सूचित किया जा रहा है ताकि वे समय पर अपनी एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर सकें। मेरिट सूची में चयनित छात्रों को दस्तावेज सत्यापन की जांच और समय पर फीस भुगतान कर दाखिले की पुष्टि करनी आवश्यक है, जिससे उनकी सीट सुरक्षित हो सके। अब तक राजकीय आईटीआई जींद में कुल 557 विद्यार्थियों का चयन हो चुका है।
CET के कारण बदला आईटीआई का एडमिशन शेड्यूल:अब 29 जुलाई तक होगी फीस जमा, 4 अगस्त को जारी होगी चौथी मेरिट लिस्ट
2