पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में बिहार एसटीएफ ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक चंदन की हत्या की साजिश आरोपी निशु के समनपुरा स्थित घर पर रची गई थी. उसके बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया. नीशू खान, तौसीफ बादशाह का ममेरा भाई बताया गया है.
निशु खान बना हत्याकांड की अहम कड़ी
पटना के समनपुरा इलाके का रहने वाला निशु खान चंदन मिश्रा हत्याकांड में अहम कड़ी बनकर उभरा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, निशु मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह का ममेरा भाई है और उसका घर ही हत्या की साजिश का आधार बना. 17 जुलाई को पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या से पहले, शूटरों- तौसीफ बादशाह, मोनू सिंह, बलवंत सिंह, अभिषेक और नीलेश ने निशु के समनपुरा स्थित घर को अपना ठिकाना बनाया था. यहीं उन्होंने अस्पताल की रेकी की और हत्या की योजना को अंतिम रूप दिया गया.
सूत्रों का दावा है कि निशु खान ने न सिर्फ शूटरों को पनाह दी, बल्कि आपोपियों को हथियार और बाइक का इंतज़ाम भी कराया. उसका घर शूटरों के लिए रणनीतिक रूप से सुविधाजनक था क्योंकि यह समनपुरा स्थित पारस अस्पताल के पास था. यानी हत्या की साजिश निशु खान के घर पर रची गई और वारदात को तौसीफ ने अंजाम दिया.
पुलिस जांच में पता चला कि हत्या की योजना पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने बनाई थी, जिसने तौसीफ को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी. निशु ने इस साजिश को अंजाम देने में तौसीफ की मदद की थी. हालांकि निशु कथित तौर पर लकवाग्रस्त है और पहले कभी गोली लगने से घायल हुआ था. इसके बावजूद उसने इतना बड़ा काम कैसे किया, ये हैरान करने वाली बात है.
कोलकाता से पकड़े गए चार आरोपी
बता दें कि चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह समेत कुल चार संदिग्धों को कोलकाता के आनंदपुर स्थित एक गेस्टहाउस से हिरासत में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, सभी को कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार ले जाया गया है, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘स्कूल बनवा दीजिए पानी आता है तो भीग जाते हैं’, खुले आसमान में पढ़ते बिहार के इन बच्चों का दर्द सुनिए
Chandan Mishra Murder Case: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड: निशु का घर बना साजिश का अड्डा! तौसीफ के साथ मिलकर कैसे बनाई योजना?
1