बिहार के छपरा में तरैया थाना क्षेत्र के सगुनी दियारा क्षेत्र में छापेमारी के दौरान मंगलवार को अपराधियों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने अपने बचाव के लिए फायरिंग करते हुए एक अपराधी का एनकाउंटर किया, लेकिन गोली पैर में लगी है.
घायल कुख्यात अपराधी पानापुर थाना के रामदासपुर मोरिया गांव का रंधीर कुमार उर्फ भुअर है, जिसे तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने घायलावस्था में रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया. इसका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहा है.
पुलिस ने अपराधी के पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया है. घटना के बाद मढ़ौरा -2 एसडीपीओ अमरनाथ,इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा व अन्य अधिकारी पहुंच कर पूछताछ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Domicile Policy: बिहार शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू, लेकिन इन शर्तों पर मिलेगा लाभ!