Chhaava के बाद इन 4 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस लूटेंगे विक्की कौशल, दो की रिलीज डेट भी हो गई अनाउंस

by Carbonmedia
()

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने छावा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर अपनी पॉपुलैरिटी में गजब की बढ़ोतरी की है. उनकी फिल्म का रिकॉर्ड 2025 में रिलीज हुई अब तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है. वहीं छावा के बाद भी विक्की कौशल के पास एक से बढ़कर एक फिल्में लाइन अप हैं. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करेगी.  
लव एंड वॉर विक्की कौशल की अगली फिल्म संजय लीला भंसाली के साथ ‘लव एंड वॉर’ है. इसमें वो एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. एक साथ तीन स्टार्स वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है. ‘लव एंड वॉर’ एक रोमांटिक फिल्म है जो 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

तख्तविक्की कौशल की फिल्म ‘तख्त’ बहुत पहले ही अनाउंस हुई थी. करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे, हालांकि फिलहाल इस फिल्म पर होल्ड कर दिया गया है. लेकिन करण जौहर ने गैलाट्टा प्लस को दिए एक इंटरव्यू में साफ किया था कि ‘तख्त’ कैंसिल नहीं हुई है. वो फिलहाल अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. तख्त में विक्की कौशल औरंगजेब के किरदार में दिखेंगे. वहीं रणवीर सिंह उनके बड़े भाई दारा शिकोह का रोल अदा करते नजर आएंगे.
महावतारमैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘महावतार’ का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में विक्की कौशल भगवान परशुराम की भूमिका निभाएंगे. ये एक पौराणिक फिल्म है जो अगले साल क्रिसमस के मौके पर थिएटर्स में दस्तक देगी. ‘महावतार’ को ‘स्त्री 2’ फेम अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म 25 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

लाहौर 1948
विक्की कौशल सनी देओल स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाहौर 1947’ का भी हिस्सा हैं. इस ऐतिहासिक एक्शन फिल्म को राजकुमार संतोषी के डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘लाहौर 1947’ को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसकी कहानी भारत के बंटवारे के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विक्की कौशल और सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, अली फजल और अभिमन्यु सिंह भी दिखाई देंगे. इस फिल्म से प्रीति जिंटा सालों बाद पर्दे पर कमबैक करेंगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment