छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने तेज रफ्तार ट्रेलर के आमने कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अभी आत्महत्या की वजह सामने नही आई है.
जानकारी के मुताबिक कलाबाई जाे 43 साल की थीं और वह बांधाखार गांव से कियोस्क बैंक पैसे निकालने आई थी. पैसे निकालने के बाद कलाबाई बैंक का बाहर सड़क किनारे खड़ी हो गई. जैसे ही सड़क से तेज रफ्तार ट्रेलर गुजरा. कलाबाई ने अचानक ट्रेलर के सामने छलांग लगा दी. इस घटना में ट्रेलर भी रफ्तार में होने के चकते कलाबाई को रौंदते हुए निकल गया गया.
तीन साल पहले पति की हो चुकी है मौत
मृतका कलाबाई के पति की तीन साल पहले मौत हो चुकी है. पति की मौत के बाद से कला बाई अपने मायके में रह रही थी. इस महिला के रिश्तेदारों के मुताबिक वह कभी कभी अपने ससुराल जाया करती थी. इसके बाद परिजनों के मुताबिक पति की मौत के बाद से महिला किसी न किसी बात पर परेशान रहा करती थी. घटना वाले दिन महिला अपने मायके से बैंक जाने का कहकर निकली थी.
घटना के बाद ट्रेलर का ड्राइवर हुआ फरार
इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. तभी वहां माैजूद लोगों ने तत्काल पाली पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान महिला का शव सड़क पर ही पड़ा रहा.
पुलिस ने शव पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसे कुछ देर बाद ही पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर वाहन को जप्त कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
Chhattisgarh: कोरबा में ट्रेलर के नीचे कूदी महिला, मौके पर निकल गई जान, पति की हो चुकी थी मौत
4