Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शराब के नशे में एक चौकीदार ने बीच सड़क आतंक मचा दिया. नशेड़ी चौकीदार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. टक्कर से गली में खेल रहे बच्चे और गर्भवती महिला बाल-बाल बच गए. जिसके बाद भड़की मालकिन ने युवक की सरेआम पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस दौरान आसपास के लोगों ने वीडियो बना लिया. जिसमें मालकिन शराब के नशे में धुत चौकीदार को बीच सड़क थप्पड़ मार रही है. वहीं, शराबी चौकीदार अपने दोनों गाल पकड़ कर बैठा हुआ है. मामला बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के साव गली का है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक रामजाने नाम का युवक जूना बिलासपुर के रहने वाले नामदेव परिवार के यहां चौकीदारी का काम करता है. रविवार (29 जून) को युवक शराब के नशे में अपनी मालकिन शिखा नामदेव की ईयोन कार बिना बताए लेकर चला गया. इस दौरान युवक ने साव गली के पास नशे की हालत में कार चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक गर्भवती महिला और गली में खेल रहे बच्चे बाल-बाल बच गए.
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
शराब के नशे में लापरवाही से कार चलाते हुए गली में खड़े वाहनों को टक्कर मारने की घटना गली में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने भी शराबी चौकीदार की जमकर पिटाई की. जब इस घटना की जानकारी चौकीदार की मालकिन को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गई और चौकीदार पर बीच सड़क थप्पड़ों की बौछार कर दी. इस दौरान महिला ने युवक के बाल भी खींचे.
वीडियो बनाने पर भड़की महिला
जिस वक्त महिला अपने शराबी चौकीदार की पिटाई कर रही थी, उस दौरान वहां मौजूद लोग वीडियो बनाने लगे. यह देख महिला भड़क गई. महिला ने कहा – “और वीडियो बना लो, क्या तुम्हारे घर का कोई आदमी ऐसा करता तब भी तुम लोग वीडियो बनाते? कुछ तो इंसानियत रखो, माहौल खराब मत करो.”
पुलिस को नहीं मिली शिकायत
इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी एस.आर. साहू ने बताया कि अभी तक किसी ने भी मामले की थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. अगर कोई पीड़ित शिकायत दर्ज कराता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी. वहीं, आरोपी चौकीदार ने टक्कर से क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को ठीक कराने की बात कही है.
(विनीत पाठक की रिपोर्ट)
Chhattisgarh: बिलासपुर में नशे में धुत चौकीदार ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर, भड़की मालकिन ने बीच सड़क कर दी पिटाई
1