Chhattisgarh Congress Meeting: एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और के सी वेणुगोपाल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पॉलीटिकल अफेयर्स और एक्सटेंडिंग कमेटी की बैठक ली. रायपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद खरगे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां राजीव भवन में बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने की . इसके बाद खरगे और के सी वेणुगोपाल देर शाम दिल्ली रवाना हो गए.
बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की आगामी रणनीति और संगठनात्मक चर्चा की गई. बैठक में खरगे ने कांग्रेस के नेताओं को एकजुट होकर काम करने को कहा. खरगे ने कहा कि बीजेपी की सरकार हमारे नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर जेल में डालने की कोशिश कर रही है. इनके प्रयास सफल नहीं होने देना है. इससे डरे नहीं और एकजुट होकर इसका विरोध करें.
बैठक में इन मुख्य मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की साथ ही बैठक में के सी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज , नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंगदेव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बैठक में राज्य और केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर दुर्भावनाबस कांग्रेस के नेताओं को झूठे मामलों में जेल भेजने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस पर खेद व्यक्त किया गया. छत्तीसगढ़ के बस्तर सहदेव अरण्य और तनमार क्षेत्र में बीजेपी सरकार द्वारा जल, जंगल ,जमीन की लूट के आरोप लगाए गए. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाए की छत्तीसगढ़ की वन और खनिज संपदा को चुनिंदा उद्योगपतियों को सौपा जा रहा है.
किसानों की समस्याएं पर चर्चा
बैठक में छत्तीसगढ़ के किसानों को राज्य सरकार की तरफ से पर्याप्त खाद न देने और साथ ही फसलों के उचित मूल्य के वादे से मुकरने को लेकर भी चर्चा की गई. कांग्रेस नेताओं ने कहा की इस स्थिति के चलते प्रदेश के किसानों में सरकार के प्रति बेहद रोष है. बैठक में कांग्रेस नेताओं ने बताया कि सरकार ने बिना युक्तियुक्त कारण के प्रदेश के करीब 10 हज़ार से ज्यादा स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. दूसरी तरफ प्रदेश में 67 नई शराब दुकान खोली जा रही है, जो की साफ तौर पर सरकार का शिक्षा विरोधी कदम है.
संगठनात्मक पुनर्गठन पर भी हुई चर्चा
बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन को मजबूत करने को लेकर भी चर्चा हुई. कांग्रेस नेताओं ने कुछ संगठनात्मक जिले और ब्लॉकों की जनसंख्या और भौगोलिक क्षेत्रफल ज्यादा होने के कारण उनके पुनर्गठन और नए जिले- ब्लॉक बनाने को लेकर भी चर्चा की. इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं से कहा कि एकजुट होकर जनता की समस्याओं को उठाएं साथ ही संगठन को लगातार मजबूत करने को लेकर भी काम करें. उसके बाद किसी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खरगे देर शाम दिल्ली रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में किया फर्जीवाड़ा, खरीदीं रॉल्स रॉयस से लेकर बेंटले तक की लग्जरी गाड़ियां, ED ने की जब्त