Chirag Paswan: बीड़ी वाले ट्वीट पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान? कांग्रेस को लग जाएगी ‘मिर्ची’

by Carbonmedia
()

केरल कांग्रेस के ‘बी फॉर बीड़ी और बी फॉर बिहार…’ वाले ट्वीट (जो अब डिलीट हो गया है) पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार (05 सितंबर, 2025) को उन्होंने इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. कहा, “ये केरल कांग्रेस की ही सोच नहीं है ये कांग्रेस पार्टी की ही सोच है. इन्होंने हमेशा से बिहारियों को बदनाम करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी.” 
चिराग पासवान ने कहा, “कांग्रेस की सोच बिहारियों के खिलाफ वाली रही है. बीड़ी से आप बिहारियों की तुलना कर रहे हैं मतलब आप इससे ज्यादा अपमान बिहारियों का कर नहीं सकते हैं. कांग्रेस को ये जवाब देने की जरूरत है कि भाषा की मर्यादा को अपने राजनीतिक लाभ के लिए किस स्तर तक गिराएंगे.”
‘एक राज्य में जाएंगे तो दूसरे राज्य को गाली देंगे’
चिराग ने कहा, “प्रधानमंत्री जी… उनकी मां को ये गालियां देते हैं. बिहारियों को ये गालियां देते हैं. राहुल जी बिहार में आते हैं और 10-12 दिन घूमकर चले जाते हैं. उसके बाद जिस तरीके से उन्हीं के मंच से प्रधानमंत्री जी को गाली दी जाती है आज उन्हीं की पार्टी की एक राज्य इकाई की ओर से जिस तरह से बिहारियों को गाली दी जा रही है… उनको बदनाम किया जा रहा है… ये कांग्रेस की बांटो और शासन करो राजनीति का एक हिस्सा है. एक राज्य में जाएंगे तो दूसरे राज्य को गाली देंगे. दूसरे राज्य में जाएंगे तो तीसरे को गाली देंगे.” 

#WATCH दिल्ली: केरल कांग्रेस के ‘बी फॉर बीड़ी और बी फॉर बिहार…’ ट्वीट(जो अब डिलीट हो गया है) पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “ये केरल कांग्रेस की ही सोच नहीं है ये कांग्रेस पार्टी की ही सोच है। इन्होंने हमेशा से बिहारियों को बदनाम करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। इनके… pic.twitter.com/JKAeQ8fqYb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2025

सांसद राजेश वर्मा ने बोला हमला
दूसरी ओर एलजेपी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने इस विवाद पर कहा, “उनकी मानसिकता नई नहीं है, न ही यह आश्चर्यजनक है. 2014 से, राज्य और केंद्र सरकार के समन्वय से, हम बिहार को और तेजी से विकसित होते देख सकते हैं. जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब उन्होंने बिहार को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया और फिर बिहारियों को गालियां दीं. अब स्थिति इतनी खराब है कि कांग्रेस शासित राज्यों में मंच से बिहारियों का अपमान किया जाता है. 
राजेश वर्मा ने कहा. “बिहार में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, वह कोई नई बात नहीं है… यह सिर्फ एक दौरा है जिसमें उन्होंने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं. अगर गलती से वे सरकार बना लेते हैं, तो बिहार में 90 का दशक दोहराया जाएगा…”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment