सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को फटकार लगाए जाने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करता हूं. उच्च पदों पर बैठने वाले लोग देश के विरोध में बोलते हैं, वह बंद होना चाहिए. सीएम ने सोमवार (4 अगस्त) को कहा कि राहुल गांधी बिना किसी सबूत के लगातार बोलते रहे हैं कि चीन ने भारत की जमीन को हथियाया है. इससे सैनिकों के मोरल पर असर होता है. जिस भाषा में पाकिस्तान और चीन बोलता है, उसी भाषा में लगातार राहुल गांधी बोलते हैं, यह बहुत ही गलत बात है. अब जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई है तो मुझे आशा है आगे वह इस तरीके के बयान नहीं देंगे.
कबूतरखाने को बंद करने पर क्या बोले?
मुंबई के कबूतरखाने को बंद करने के संदर्भ में सीएम ने कहा कि ये कोर्ट का दिया निर्णय है, सरकार का फैसला नहीं है. सीएम ने कहा कि लेकिन जन भावनाओं को देखते हुए हमने कल (5 अगस्त) इसके ऊपर एक मीटिंग बुलाई है. कुछ प्रमुख लोगों से हम वार्तालाप करेंगे और इसमें जन भावनाओं को संभालते हुए और कोर्ट के फैसले के मद्देनजर हम क्या हल निकाल सकते हैं, इसका प्रयास हम करेंगे. नंदिनी मठ की हथनी के विषय पर भी कल हम मीटिंग के दौरान चर्चा करेंगे.
जितेंद्र आव्हाड पर साधा निशाना
जितेंद्र आव्हाड के सनातन को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री कहा, “उन्हें न सनातन के बारे में कुछ पता है, न हिंदुत्व के बारे में कुछ पता है. किसी के भी बारे में कुछ पता नहीं है. वह केवल वोटों की राजनीति करते हैं और इस प्रकार की बयानबाजी करते रहते हैं. उनके बयानों पर जवाब देना मैं योग्य नहीं समझता.”
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को दी सलाह
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर सीएम ने कहा, “मेरा स्पष्ट मत है कि इस तरह के बयान निशिकांत दुबे को नहीं देना चाहिए. मेरी सलाह है उनको कि ऐसे बयान ना दें. उनके बयान से कुछ लोग यहां पर राजनीति करते हैं. मराठी और गैर मराठी के मुद्दे को आने वाले चुनाव में जनता बराबर जवाब देगी.”
बीएमसी में इस बार महायुती की सत्ता- सीएम
‘अबकी बार महानगर पालिका में सत्ता होगी’ वाले राज ठाकरे के बयान पर सीएम फडणवीस ने कहा कि हर पार्टी इस तरीके का बयान देती है. इसमें कुछ नया नहीं है. लेकिन मैं एक चीज साफ कर देना चाहता हूं कि मुंबई के लोगों ने मन बना लिया है कि बीएमसी में महायुती की सत्ता आएगी.
CM देवेंद्र फडणवीस का निशाना, ‘पाकिस्तान और चीन की भाषा में बोलते हैं राहुल गांधी’
1