महाराष्ट्र में नशे के धंधे को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है. विधानसभा में एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में मादक पदार्थों की बिक्री में लिप्त ऐसे आरोपियों पर अब मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) लगाया जाएगा जो बार-बार गिरफ्तार होने के बावजूद जमानत पर रिहा हो जाते हैं. इसके लिए मौजूदा कानून में संशोधन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह आश्वासन एक लक्षवेधी सूचना का उत्तर देते हुए दिया. उन्होंने कहा कि नशे के धंधे में नाबालिग बच्चों को शामिल कर उन्हें माध्यम बनाकर कानून की कमजोरी का फायदा उठाया जा रहा है. इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए सरकार अब कानूनी परिभाषा में बदलाव कर 16 वर्ष की उम्र के आरोपियों को भी गिरफ्तारी के दायरे में लाएगी.
‘बाहर निकलने का रास्ता करेंगे बंद’मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि बार-बार नशे से संबंधित अपराधों में लिप्त पाए जाने वाले आरोपियों पर अब मकोका लगाने का भी प्रावधान किया जाएगा, ताकि उन्हें सख्त सजा दी जा सके और जमानत पर बाहर निकलने का रास्ता बंद किया जा सके.
‘विदेशी अपराधियों को भेजेंगे उनके देश’सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि विदेशी नागरिक विशेष रूप से नाइजीरियाई मूल के लोग इन अपराधों में शामिल पाए जाते हैं. कानून के अनुसार, उन्हें उनके देश वापस भेजा जा सकता है, लेकिन वे छोटे-मोटे अपराध करके भारत में ही बने रहते हैं ताकि निर्वासन से बचा जा सके. इस पर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया है और प्रस्ताव है कि उनके छोटे अपराधों को माफ कर उन्हें जल्द से जल्द उनके देश वापस भेजा जाए.
CM फडणवीस ने दिया अल्टीमेटम, नशे के कारोबार में बार-बार पकड़े जाने वालों का होगा ये अंजाम
4