CM Rekha Gupta Death Threat: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी शख्स को दिल्ली पुलिस नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गाजियाबाद से अरेस्ट किया है. आरोपी के पास वकालत की डिग्री है और उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड मिले हैं.
पूछताछ में पता चला है कि उसने नशे की हालत में धमकी भरा फोन किया था. पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी शख्स की पत्नी झगड़े के बाद घर छोड़ कर चली गई है, जिससे वह परेशान रहता है और नशे करता है.
पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा आरोपी
पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी से पूछताछ जारी है, लेकिन वह लगातार पुलिस को बरगलाने की कोशिश कर रहा है और सीधे जवाब नहीं दे रहा.