दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र में गुरुवार (7 अगस्त) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के शासनकाल 2023-24 में दिल्ली के राजस्व पर रखी गई कैग (CAG) रिपोर्ट पर आप पर तीखा हमला बोला.
रिपोर्ट के बहाने मुख्यमंत्री ने दिल्ली की पूर्व सरकार पर भ्रष्टाचार, वित्तीय कुप्रबंधन और जनहित की उपेक्षा के गंभीर आरोप लगाए और कहा, “मुझे पहले से ही पता था कि जैसे ही कैग रिपोर्ट सदन में पेश होगी, विपक्ष या तो सदन से भाग जाएगा या केंद्र सरकार पर पैसे नहीं देने का आरोप लगाएगा.”
सीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के मुफ्त योजनाओं के मॉडल पर निशाना साधते हुए कहा, “किसी ने कहा था, जितनी चादर हो उतने ही पैर पसारो लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ऐसे दिखती थे जैसे अपनी जेब से पैसा दे रहे हैं.”
‘गलत दिशा में खर्च किया फंड’
उन्होंने ये भी कहा, “आप जनता को यह नहीं बताया गया कि जिन फ्री सेवाओं की बात हो रही थी, वो उन्हीं के पैसे से दी जा रही थीं और इसकी वजह से न ही नए स्कूल बने और ना ही नए अस्पताल. साथ ही आप सरकार में सीवर लाइनें और जलापूर्ति भी अधूरी रह गई, क्योंकि फंड्स का इस्तेमाल गलत दिशा में हो रहा था.”
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में कहा, “2023-24 में दिल्ली सरकार का घाटा 8 हज़ार 600 करोड़ तक पहुंच गया था. साथ ही राजस्व घटा, खर्चा बढ़ा, विकास कार्य ठप रहे और पूरा ध्यान केवल विज्ञापन पर केंद्रित रहा और कैग रिपोर्ट में सब दर्ज है.”
‘शीशमहल पर खर्च किए 80 करोड़’
सीएम रेखा गुप्ता ने सदन में कहा, “आम आदमी पार्टी सरकार ने ‘जय भीम योजना’ के नाम पर 150 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसका कोई स्पष्ट हिसाब नहीं है. साथ ही ‘शीश महल’ पर 80 करोड़ रुपये का खर्च किया गया.”
रेखा गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया गया, पीएम श्री स्कूल नहीं खुलने दिए गए और केंद्र सरकार ने यमुना सफाई के लिए अमृत योजना के तहत पैसे दिए, लेकिन न तो सफाई हुई और न ही कोई ठोस काम, दिल्ली सरकार को उल्टा केंद्र को 52 करोड़ रुपये देने थे, जो आप सरकार ने नहीं दिया.
‘दिल्ली के लोगों को किया बर्बाद’
मुख्यमंत्री ने रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए सदन में कहा, “इन लोगों ने दिल्ली को बर्बाद किया है, जनता के पैसे से अय्याशी की है और जब इनकी करतूतें सामने आती हैं, तो ये लोग शोर करके सच्चाई से भागने की कोशिश करते हैं.”
‘सीएजी रिपोर्ट में असलियत उजागर’
अपने भाषण के आखिर में मुख्यमंत्री रेख गुप्ता ने मांग की कि कैग रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा की लोक लेखा समिति (PAC) को जांच के लिए भेजा जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए. साथ ही सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा के समय सदन में आम आदमी पार्टी ने जमकर हंगामा किया
इस पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “इनके वादों के सिक्के तो बाजार में पहले ही खोटे साबित हो चुके हैं और अब जब रिपोर्ट में इनकी असलियत उजागर हुई है, तो बौखलाहट में सदन में शोर मचा रहे हैं। उनके भ्रष्टाचार की रिपोर्ट को पीएसी में भेजा जाना चाहिए.”
AAP ने क्या कहा?
सदन में पेश सीएजी रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कहा, “जब से बीजेपी की सरकार दिल्ली में आई है तब से लगातार आम आदमी पार्टी को ही कोस रही है, सदन में आम आदमी पार्टी लगातार मांग कर रही है की जलभराव के मुद्दे पर चर्चा हो लेकिन पिछले 4 दिन से भाजपा सरकार कभी सीएजी के सहारे कभी अन्य मुद्दों पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधने में लगी है और जानता के हित के किसी मुद्दे पर भाजपा को बात नहीं करनी है.”
सिर्फ राजनीति कर रही सरकार
आप विधायक संजीव झा ने ये भी कहा कि चारों दिनों की कार्यसूची में फीस नियंत्रण बिल था लेकिन सिर्फ 1 दिन उस पर चर्चा हुई बाकी दिनों में सरकार दूसरे विषयों पर चली गई, ऐसे में सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है.
CM रेखा गुप्ता ने CAG रिपोर्ट को लेकर आम आदमी पार्टी पर बोला हमला, AAP ने किया पलटवार
1