CM रेवंत रेड्डी के खिलाफ अपमानजनक बयान देकर फंसे ये बीआरएस नेता, पुलिस ने किया केस दर्ज

by Carbonmedia
()

तेलंगाना में बीआरएस विधायक पाडी कौशिक रेड्डी पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ कथित टिप्पणियों के चलते पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. बंजारा हिल्स, राजेंद्रनगर और शादनगर पुलिस स्टेशनों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर बीएनएस सेक्शन 356(2), 353(बी), और 352 के तहत केस दर्ज किए गए हैं.
वहीं शनिवार (25 जुलाई, 2025) को हैदराबाद में कौशिक रेड्डी के घर के बाहर एनएसयूआई ने हंगामा करने का ऐलान कर सियासी पारा और चढ़ा दिया है. कौशिक रेड्डी ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें फोन टैपिंग और धमकी देने जैसे संगीन दावे शामिल हैं.
तत्काल कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेताओं ने इसे अपमानजनक करार देते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने बीएनएस के तहत दर्ज केस में विधायक पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने और अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाया है. सूत्रों के अनुसार, जांच तेज हो गई है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है.
सड़कों पर उतर सकते हैं कांग्रेस कार्यकर्ता
दूसरी ओर, एनएसयूआई ने कौशिक रेड्डी के घर के बाहर प्रदर्शन का ऐलान किया है, जिससे शहर में तनाव बढ़ गया है. छात्र संगठन का दावा है कि बीआरएस नेता झूठे प्रचार से सत्ता को बदनाम कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है.
बीआरएस और कांग्रेस के बीच पहले से चली आ रही तनातनी अब सड़कों पर उतरती दिख रही है. कौशिक रेड्डी के समर्थक इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस इसे विधायक की अराजकता करार दे रही है. पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है और लोगों के शांति बहाल की अपील की है. 
ये भी पढ़ें:- देश में आयुष्मान भारत योजना के तहत बने 41 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment