Covid 19: बार-बार क्यों लौट रहा कोरोना? इससे डरना कितना जरूरी, डॉक्टर से जानिए

by Carbonmedia
()

जब कोविड-19 पहली बार 2019 में आया था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह हमारी जिंदगी को इतना बदल देगा। और अब, लगभग 5 साल बाद, जब हम सोच रहे थे कि सब कुछ ठीक हो रहा है, यह वायरस एक नया रूप लेकर फिर से लौट आया है. कोरोना के नए-नए रूप, बढ़ते केस और बढ़ती चिंताएं ये बताती हैं कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. लेकिन इस बात पर गौर करना बहुत जरूरी है कि ये वायरस बार-बार क्यों लौट रहा है? क्या हमें इसे डरना चाहिए या बस ध्यान रखना चाहिए? बहुत लोग इस बात को लेकर उलझन में हैं, इसलिए एक्सपर्ट की बात पर गौर फरमाते हैं और जानते हैं कि आखिर कोविड-19 बार-बार क्यों लौट रहा है?


क्यों लौट रहा है कोरोना?


कोविड-19 वायरस म्यूटेशन करता है, इसलिए यह बार-बार नए-नए वेरिएंट्स के रूप में वापस आता रहता है. समय के साथ वायरस के नए-नए रूप जैसे JN.1, NB.1.8.1 और LF.7 भी सामने आ रहे हैं. ये नए वेरिएंट्स जल्दी फैलते हैं और पहले हुए संक्रमण या वैक्सीन से बनी इम्यूनिटी को भी हरा सकते हैं. इसी वजह से कोरोना के नए मामले फिर से बढ़ जाते हैं. इसके अलावा, मास्क न पहनना और सही प्रिकॉशंस (सावधानियां) न लेना भी वायरस के फैलने में मदद करते हैं. वायरस के नए वेरिएंट्स चिंता की बात हैं, लेकिन डरने की बजाय सावधानी रखना ज्यादा जरूरी है.


क्या है कोविड के लौटने का कारण?


नए वेरिएंट्स: वायरस समय के साथ बदलता रहता है और नए वेरिएंट्स बनाता है. ये नए वेरिएंट्स ज्यादा जल्दी फैल सकते हैं और हमारी इम्यूनिटी को डैमेज कर सकते हैं. 


कमजोर इम्यूनिटी: जो लोग पहले संक्रमित हुए हों या वैक्सीन लगवा चुके हों, उनकी इम्यूनिटी समय के साथ कम हो सकती है, जिससे वे फिर से बीमार पड़ सकते हैं. इतना ही नहीं जिन लोगों की इम्यूनिटी अक्सर कमजोर बनी रहती है वे भी इस वायरस की चपेट में फिर आ सकते हैं.


सावधानी कम करना: अब लोगों ने मास्क पहनना और अन्य लोगों से दूरी बनाना कम कर दिया है. ऐसे में वायरस को फैलने का ज्यादा मौका मिल जाता है और फिर से एक नए वेरिएंट के रूप में फैलता है.


इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी


आपको ये बात बिल्कुल नहीं भूलनी है कि कोविड-19 अभी भी खतरा है, लेकिन इससे बहुत ज्यादा डरना सही नहीं. हमें इस संक्रमण से बचने के लिए थोड़ा सावधान रहना चाहिए और इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.



  • नए वेरिएंट्स और उनके असर के बारे में पूरी जानकारी रखें. 

  • अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार वैक्सीन लगवाते रहें.

  • अच्छे से हाथ धोएं और साफ-सफाई का ध्यान रखें.

  • जब भीड़ वाली जगह हो या तबीयत ठीक न लगे तो मास्क पहनें.

  • अपने डॉक्टर से बात करके अपने मन में उठ रहे सवालों को जरूर पूछें. ये आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. 


क्या है डॉक्टर्स की सलाह?


डॉक्टर कहते हैं कि कोविड-19 की इन नई लहर से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन इसे नजर अंदाज भी नहीं करना चाहिए. ज्यादातर नए केस में लोगों में हल्के लक्षण देखने को मिल रहे हैं, खासकर उन लोगों में जो वैक्सीन लगवा चुके हैं और जिनकी इम्यूनिटी मजबूत है. लेकिन बुजुर्ग, कमजोर इम्यूनिटी वाले और जिन्हें पहले से कोई बीमारी है, वे अभी भी ज्यादा खतरे में हैं.


ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment