CUET रिजल्ट के बाद क्या करें? काउंसलिंग से लेकर कम मार्क्स पर भी कर सकते हैं एडमिशन, जानिए पूरी प्रक्रिया

by Carbonmedia
()

जिन स्टूडेंट्स ने CUET UG 2025 एग्जाम दिया था, उन्हें बेसब्री से नतीजों का इंतजार है. छात्रों का नतीजों को लेकर इंतजार बेहद जल्द खत्म हो जाएगा. आइए जानते हैं कि रिजल्ट आने के बाद कैसे आप दाखिला ले सकेंगे और आगे का क्या प्रोसेस है…
जैसे ही NTA CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी करेगा, सबसे पहले आप cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें. CUET के स्कोर के आधार पर देश की 200 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज जिनमें केंद्रीय, राज्य और निजी कॉलेज शामिल हैं एडमिशन देती हैं. लेकिन सिर्फ स्कोर लाना काफी नहीं है, हर यूनिवर्सिटी के अपने एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, मेरिट रैंक, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, इंटरव्यू आदि होते हैं.
काउंसलिंग कैसे होती है?
CUET के बाद हर यूनिवर्सिटी अपना काउंसलिंग पोर्टल ओपन करती है. यहां स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कर अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज भरने होते हैं. DU में एडमिशन के लिए ugadmission.uod.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है.
यूनिवर्सिटी CSAS सिस्टम के तहत स्कोर और प्रेफरेंस के आधार पर राउंड-वाइज सीटें अलॉट करती है. काउंसलिंग के कई राउंड होते हैं—फर्स्ट लिस्ट, सेकंड लिस्ट, स्पॉट राउंड इत्यादि. हर बार कट ऑफ घटती-बढ़ती रहती है.
कम मार्क्स आने पर क्या करें?

कटऑफ का विश्लेषण करें: देखें कि आपकी पसंदीदा यूनिवर्सिटी में कटऑफ कितनी है और क्या आगे के राउंड में मौका मिल सकता है.
कम कटऑफ वाले कोर्स पर ध्यान दें: कई कॉलेजों में अच्छे कोर्सेज के लिए भी कटऑफ कम होती है.
स्पॉट राउंड का इंतजार करें: जब सीटें खाली रह जाती हैं, तब कई यूनिवर्सिटीज स्पॉट राउंड या ओपन काउंसलिंग करती हैं यह एक अच्छा मौका हो सकता है.
वैकल्पिक कोर्स चुनें: वोकेशनल या सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी भविष्य में अपग्रेड के लिए रास्ता खोल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, IT से लेकर हिंदी टाइपिस्ट तक निकली भर्तियां
कोर्स पहले या कॉलेज?
कॉलेज का नाम जितना जरूरी है, उतना ही कोर्स का चयन भी अहम है. प्रोफेशनल कोर्स (जैसे B.Tech, BBA) में कॉलेज इंफ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट अहम होते हैं. लेकिन आर्ट्स या साइंस जैसे कोर्स में रुचि और स्किल ज्यादा मायने रखते हैं. कोशिश करें कि आप पहले कोर्स को प्राथमिकता दें, क्योंकि यही आपके करियर की नींव है.
जरूरी सलाह
हर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट रोजाना चेक करें. काउंसलिंग में सीट मिलने पर समय रहते सीट लॉक करें और दस्तावेज वेरिफिकेशन पूरा करें. फीस समय पर जमा करें, नहीं तो सीट कैंसिल हो सकती है.
यह भी पढ़ें: पंचायत सचिव को मिलती है इतनी सैलरी, जानिए इनके पास होते हैं कौन-कौन से काम

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment