कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) में शामिल हुए लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किसी भी वक्त इस परीक्षा का परिणाम जारी कर सकती है. जो छात्र इस बार परीक्षा में शामिल हुए थे, उनकी नजरें अब केवल एक ही चीज पर टिकी हैं रिजल्ट की तारीख पर.
CUET UG परीक्षा इस साल 13 मई से 4 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी. इसके बाद एनटीए ने 17 जून को प्रोविजनल आंसर की (अनंतिम उत्तर कुंजी) भी जारी कर दी थी और उम्मीदवारों से इस पर आपत्तियां मांगी गई थीं. अब जबकि आंसर की का प्रोसेस पूरा हो चुका है, तो रिजल्ट को लेकर छात्रों की बेसब्री और बढ़ गई है.
कब तक आ सकता है रिजल्ट?
अगर हम पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें, तो CUET UG का रिजल्ट जुलाई महीने में ही जारी होता है. 2024 में परिणाम 28 जुलाई को आया था. 2023 में यह 15 जुलाई को घोषित हुआ था. जबकि 2022 में नतीजे थोड़ी देरी से 16 सितंबर को घोषित हुए थे.
इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि CUET UG 2025 का रिजल्ट जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि, आधिकारिक घोषणा होते ही छात्र cuet.nta.nic.in या cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकेंगे.
रिजल्ट के बाद क्या होगा?
CUET UG का रिजल्ट घोषित होने के बाद अगला चरण शुरू होगा एडमिशन प्रक्रिया का. हर विश्वविद्यालय अपनी-अपनी वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट और कटऑफ अंक जारी करेगा. इसके आधार पर छात्रों को अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा.
इसके बाद शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया, जिसमें छात्रों को उनके CUET स्कोर के आधार पर सीट अलॉटमेंट किया जाएगा. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि छात्र अपना स्कोरकार्ड सुरक्षित रखें, क्योंकि एडमिशन और काउंसलिंग के समय इसकी जरूरत होगी.
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए “CUET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें.
अब अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और आगे के लिए सेव कर लें.
यह भी पढ़ें: पंचायत सचिव को मिलती है इतनी सैलरी, जानिए इनके पास होते हैं कौन-कौन से काम