कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 का रिजल्ट आखिरकार जारी कर दिया गया है. लाखों छात्रों को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था, वह अब आ चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 4 जुलाई 2025 को परीक्षा का स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर अपलोड कर दिया है. अब छात्र अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
कब और कैसे हुई थी परीक्षा?
CUET UG 2025 की परीक्षा इस बार 13 मई से 3 जून तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यह परीक्षा भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य प्रमुख संस्थानों में अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. हर साल इस परीक्षा में लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं ताकि उन्हें देश के नामी कॉलेजों में पढ़ाई का मौका मिल सके.
जारी हुई फाइनल आंसर की
NTA ने 1 जुलाई को परीक्षा की फाइनल आंसर की पहले ही जारी कर दी थी. हालांकि, छात्र इस बात को लेकर भ्रमित न हों कि आंसर की ही रिजल्ट होता है. असल में फाइनल रिजल्ट हर छात्र को उनके पर्सनल स्कोरकार्ड के रूप में दिया जाता है, जिसमें हर विषय में उनके प्राप्तांक और कुल स्कोर की जानकारी होती है.
यह भी पढ़ें- PM YASASVI Scholarship 2025: अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप दे रही ओबीसी छात्रों को पढ़ाई का मौका
ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर दिख रहे “CUET UG Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.
जानकारी सबमिट करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब इसे ध्यान से देखें, डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें.
आगे क्या करें?
रिजल्ट आने के बाद अगला कदम है यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना. हर विश्वविद्यालय अपनी कटऑफ और मेरिट लिस्ट अलग-अलग जारी करेगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे जिन कॉलेजों या कोर्सेस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका