देशभर में सावन के महीने की शुरुवात के साथ ही जहां धार्मिक माहौल है, वहीं कावड़ यात्रा के रास्ते मांसाहार की दुकानों को लेकर विवाद मचा है. इस बीच मध्य प्रदेश के दमोह से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शिव मंदिर के सामने नॉनवेज की दुकान का विरोध करने पर एक युवक को कार से कुचलकर मारने का आरोप है. इसके बाद से इलाके में तनाव फैला हुआ है.
दरअसल, मृतक की मां नन्नी बाई ने बताया कि उनका बेटा राकेश पठानी मुहल्ला इलाके में उन्हें डॉक्टर को दिखाने के लिए ले जा रहा था, तभी अजमेरी गार्डन के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद डाला. मैं बाल बाल बच गई लेकिन राकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. कार राकेश को कुचलते हुए भाग गई. जब बात खुली तो कार चलाने वाला युवक इसी इलाके में रहने वाला अकील खान था. उन्होंने आगे बताया कि जिस जगह वारदात हुई उसके पास ही अकील का पिता नासिर खान था जिसने इशारे से अकील को बताया कि यही वो शख्स है जिसे मारना है और फिर अकील ने तेज रफ्तार कार से इस घटना को अंजाम दिया.
मंदिर के सामने मांस की बिक्री का आरोपइसके अलावा मृतक राकेश के भाई बब्लू ने बताया कि पठानी मुहल्ले से लगे अजमेरी गार्डन के पास प्रसिद्ध हजारी की तलैया है इस तालाब से लगा ऐतिहासिक महत्व का प्राचीन शिव मंदिर है जहां लोग श्रद्धा के साथ जाते हैं. अकील और उसके पिता ने कुछ सालों पहले मंदिर के क्षेत्र में अवैध कब्जा करके मकान बना लिया. वहीं करीब तीन सालों से नासिर और अकील मंदिर के ठीक सामने नॉनवेज की दुकान लगाते थे. मंदिर के सामने मांस की बिक्री किया करते थे. मुहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया और इस विरोध का नेतृत्व मृतक राकेश रैकवार कर रहा था. शुक्रवार को इस बात को लेकर राकेश और नासिर के बीच विवाद हुआ और देर शाम नासिर के साथ मिलकर उसके बेटे अकील ने राकेश को कार से कुचल डाला.
पुलिस ने क्या कहा?हत्या की वारदात के बाद फैले तनाव के बीच पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई की. जिले के एडिशनल एसपी सुजीत भदौदिया के मुताबिक कार से रौंदने के मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और पाया कि ये हादसा नही बल्कि हत्या ही है, मृतक की मां की रिपोर्ट पर अकील और उसके पिता नासिर खान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया हैं.
दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया- पुलिसपुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं. वहीं कार भी जब्त की गई है. एएसपी भदौरिया ने बताया कि हत्या की वजह में शिव मंदिर के पास मांस की बिक्री का विरोध भी सामने आ रहा है. जिस को लेकर जांच की जा रही है. वहीं मंदिर के पास से दुकान हटाने और अवैध निर्माण को अलग करने को लेकर भी प्रक्रिया शुरू की गई है.
Damoh News: मंदिर के सामने मांस की बिक्री पर विवाद, मां के सामने बेटे की कार से कुचलकर हत्या
4