दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के नारकोटिक्स सेल और करोल बाग थाना की पुलिस ने बीते दिनों इलाके की एक कार एसेसरीज शॉप से हुई 8 लाख रुपये की बड़ी सेंधमारी के मामले का खुलासा कर लिया है.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार किया है, जो दुकान का ही स्टाफ निकला. उसकी पहचान, गौरव सोनी (24 वर्ष) के रुप में हुई है. यह कानपुर के यशोदा नगर का रहने वाला है.
आरोपी के पास से पुलिस ने साढ़े 5 लाख रुपये नकद, डेढ़ लाख रुपये का एक आईफोन और एक मोटोरोला फोल्ड मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोप डुप्लीकेट चाबी से दुकान खोल कर अंदर दाखिल हुआ था और वहां से 8 लाख की नकदी चुरा कर फरार हो गया था.
दुकान में घुसकर 8 लाख रुपये की चोरी
डीसीपी निधिन वालसान ने बताया कि, 21 जुलाई को करोल बाग पुलिस को किसी के द्वारा गलत तरीके से कर एसेसरीज की दुकान में घुसकर 8 लाख रुपये की चोरी की शिकायत मिली थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी सुभाष मलिक और एसीपी करोल बाग आशीष कुमार की निगरानी में करोल बाग एसएचओ साकेत और इंस्पेक्टर आशीष के. दुबे के नेतृत्व में करोल बाग थाना और नारकोटिक्स सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया था. जिसमें एसआई पंकज, हेड कांस्टेबल कर्णाल, दिलशाद और रमेश्वर शामिल थे.
ऐसे चला आरोपी का पता
पुलिस की शुरुआती जांच में आया कि दुकान से चोरी करने वाला कोई बाहरी नहीं बल्कि वहीं का स्टाफ था. जांच के दौरान टीम को कुछ तकनीकी इनपुट मिले. टीम ने टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालके के अलावा, डिजिटल ट्रेल्स भी खंगाले और मैन्युअल इनपुट्स भी जुटाए.
कानपुर से किया गिरफ्तार
जिससे पुलिस को आरोपी के यूपी के कानपुर में मौजूदगी पता चला. जिस पर टीम ने गोरखपुर से लेकर कानपुर तक आरोपी की तलाशी दबिश डाली और आखिरकार उसे कानपुर के यशोदानगर से दबोच लिया.
5 लाख कैश, आईफोन बरामद
उसके पास से साढ़े 5 लाख रुपये नकद, डेढ़ लाख रुपये का एक आईफोन और एक मोटोरोला फोल्ड मोबाइल फोन बरामद किया गया.
डुप्लीकेट चाबी से खोली दुकान
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने मालिक की गैर-मौजूदगी का फायदा उठाकर डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी. जिसके बाद उसने इस वारदात को मौका देखते ही अंजाम दे डाला.
ऐशो आराम में खर्च किए एक लाख रुपये
आरोपी ने बताया कि चोरी की रकम से एक लाख रुपये ऐशो-आराम, कपडे एवं अन्य चीजों की खरीदारी में खर्च कर दिए. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
Delhi: अपने ही मालिक की दुकान में लाखों रुपये पर हाथ साफ, चोरी की वजह कर देगी हैरान
3