दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गौतमपुरी इलाके में सोमवार रात को एक पुलिस कॉन्स्टेबल पर उस समय हमला कर दिया गया, जब वह एक कुख्यात शराब तस्कर के घर पर छापेमारी करने गया था. इस हमले में कॉन्स्टेबल लखन को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आदतन अपराधी है हमलावर
पुलिस के मुताबिक, लखन को सूचना मिली थी कि गौतमपुरी में रहने वाले 63 वर्षीय कैलाश के घर में अवैध शराब का बड़ा स्टॉक छिपाकर रखा गया है. कैलाश पहले भी कई बार एक्साइज एक्ट के तहत पकड़ा जा चुका है और उसे आदतन अपराधी माना जाता है.
सूचना पक्की लगने पर दक्षिण-पूर्वी जिले की विशेष स्टाफ टीम बनाई गई. टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर राजिंदर सिंह डागर कर रहे थे और उनके साथ सब-इंस्पेक्टर शुभम समेत कई अन्य पुलिसकर्मी थे. सभी पुलिसकर्मी सादी वर्दी में रात करीब 8 बजे कैलाश के घर पर छापा मारने पहुंचे.
लेकिन जैसे ही टीम ने घर के अंदर घुसने की कोशिश की, वहां मौजूद कैलाश और उसके परिवार वालों ने मिलकर टीम पर हमला कर दिया. खासकर कॉन्स्टेबल लखन को बुरी तरह पीटा गया. बताया जा रहा है कि लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिससे लखन बुरी तरह घायल हो गया.
हमले के बाद मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया और घायल कॉन्स्टेबल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है लेकिन स्थिर है.
मुख्य आरोपी कैलाश फरार
पुलिस ने इस मामले में कैलाश और उसके परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी कैलाश फरार बताया जा रहा है. उसकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दी जा रही है.
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि इस तरह की घटना बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा, ‘हम अपने जवानों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे. जो लोग कानून हाथ में लेते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.’
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोगों के मुताबिक कैलाश लंबे समय से इस धंधे में शामिल है और उसके खिलाफ कई बार शिकायतें भी की जा चुकी हैं, लेकिन वह हर बार बच निकलता था.
पुलिस अब न सिर्फ हमले की जांच कर रही है बल्कि यह भी पता लगा रही है कि कैलाश के इस अवैध धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इलाके में अवैध शराब की बिक्री पर नकेल कसने के लिए भी पुलिस ने नई रणनीति बनाने की बात कही है.
Delhi: अवैध शराब पर पुलिस की सख्ती से बौखलाए तस्कर, छापेमारी के दौरान कॉन्स्टेबल को पीटा
1