Delhi: कांवड़ मार्ग पर फैले शीशे के टुकड़े, हादसा या शरारत? पुलिस हिरासत में ई-रिक्शा चालक

by Carbonmedia
()

कांवड़ यात्रा के बीच दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार के निर्देश पर कांवड़ मार्ग पर पुलिस तैनात है और कांवड़ियों की जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है. इस बीच रविवार (13 जुलाई) को शाहदरा में पुलिस ने एक ई-रिक्शा ड्राइवर को हिरासत में लिया. 
दरअसल, इस ई-रिक्शा में कांच के पैनल रखे हुए थे, जो कांवड़ मार्ग पर ही टूट कर बिखर गए. इससे रास्ते भर में कांच के टुकड़े फैल गए. पुलिस ने जानकारी दी कि ई-रिक्शा में 19 ग्लास पैनल लदे हुए थे. चालक इन्हें उत्तर प्रदेश के शालीमार गार्डन से दिल्ली के सीलमपुर लेकर जा रहा था. 
टक्कर के बाद टूट गए कांच के पैनलइस दौरान उसे किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पैनल टूटकर चिंतामणि चौक और झिलमिल मेट्रो स्टेशन के बीच सड़क पर गिर गए. 
एसडीएम ने शेयर किया था वीडियोई-रिक्शा का ड्राइवर कुसुम पाल गाजियाबाद का रहने वाला है और उसे पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसके रूट की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. 
यह मामला पहली बार 12 जुलाई को तब सामने आया जब सीमापुरी के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कांवड़ रूट पर टूटे हुए शीशे दिखाई दे रहे थे. हालांकि, यह वीडियो इससे भी पहले, 10 जून को रिकॉर्ड किया गया था, जिसे पीयूष नाम के एक शख्स ने अपलोड किया था. उसे अपने दोस्त मोंटू के जरिए कांच फैले होने की जानकारी मिली थी. 
मामला सामने आने के बाद सीमापुरी के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पाया कि वहां केवल कुछ ही टुकड़े बचे थे. दिल्ली नगर निगम (MCD) के सफाई कर्मचारियों ने उस दिन सुबह ही उस सड़क पर सफाई कर दी थी.
धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में केस दर्जन्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उसी रात लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक जूनियर इंजीनियर ने भी पीसीआर कॉल कर पुलिस को सतर्क किया था. उसके बयान के आधार पर, रविवार (13 जुलाई) को सीमापुरी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (उतावलेपन या लापरवाही के कारण मानव जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कार्य) और 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत एक केस दर्ज किया गया.
शरारती तत्वों की करतूत होने की आशंकादिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने भी एक्स पर पोस्ट करके कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगे शीशे पर चिंता जताई है और कार्रवाई का आश्वासन दिया. कपिल मिश्रा का कहना था कि शाहदरा में कुछ शरारती तत्वों ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगभग एक किलोमीटर तक शीशे के टुकड़े बिखेर दिए. लोक निर्माण विभाग और निगम के कर्मचारी सड़क साफ कर रहे हैं.स्थानीय विधायक संजय गोयल मौके पर मौजूद हैं और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी मामले का संज्ञान लिया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment