दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में बड़ा हादसा टल गया, जहां सड़क पर दौड़ती स्कूटी सवार महिला पर अचानक बिजली का खंभा गिर गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला को खंभे से बचाकर निकाला.
दरअसल, वेस्ट दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में बारिश के बाद सड़क किनारे लगी बिजली के दो खंभे जो एक साथ लगे हुए थे अचानक सड़क पर दौड़ रही महिला सवार स्कूटी पर टूट कर गिर गए. गनीमत रहा महिला की जान बच गई. हांलाकि महिला को आंशिक रूप से चोट लगी और स्थानीय लोगों ने फौरन महिला की मदद कर उसे बचाया.
दिल दहला देगा दिल्ली का ये वीडियो, बाल बाल बची स्कूटी सवार महिला#delhi #DelhiRains #DelhiNCR pic.twitter.com/ess559pPTe
— Zaheen Raza (@RazaZaheen) July 29, 2025
सीट पर गिरा खंभा
घटना सोमवार (28 जुलाई) शाम 5:30 बजे के आसपास टैगोर गार्डन ए डी ब्लॉक की है, जहां सड़क किनारे लगे बिजली के दो खंभे अचानक टूटकर सड़क के बीचो-बीच आ गिरे. हालांकि उसे दौरान सड़कों पर काफी आवाजही थी लेकिन स्कूटी सवार महिला ही इस की चपेट में आई. वह भी स्कूटी के पिछले सीट वाले हिस्से पर बिजली का एक खंभा गिरा.
गनीमत रही नहीं फैला करंट
जानकारी के अनुसार महिला फिजियोथैरेपिस्ट है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा काफी बड़ा हो सकता था अगर खंभों के गिरने के बाद तारों में करंट फैला हुआ होता. साथ ही लोगों ने कहा कि बिजली के ऐसे कई खंभे अलग-अलग इलाकों में हैं जो कमजोर है या फिर झुके हुए हैं.
सालों पुराना था खंभा
लोगों का कहना है सालों पुराना यह बिजली का खंभा है जो कभी भी हादसे की वजह बन सकता है. इसलिए सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है जो काफी हैरान करने वाला है.