Delhi: तेंदुए की मौजूदगी की आशंका ने बढ़ाई स्थानीय लोगों में दहशत, वन विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी

by Carbonmedia
()

Delhi Latest News: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क के पास कैमरा ट्रैप में तेंदुआ देखे जाने की सूचना के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है. बीते मंगलवार को वन विभाग की विशेष टीम ने तेंदुए की तलाश में व्यापक सर्च ऑपरेशन किया गया, लेकिन तेंदुए की कहीं भी मौजूदगी नहीं दिखी.
यह अभियान जगतपुर गांव के वन क्षेत्र में चलाया गया, जिसमें वन विभाग की टीमों के अलावा स्थानीय प्रशासन भी शामिल रहा. स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह चेतावनी (जंगली जानवर) देते हुए बोर्ड लगा दिया गया है और लगातार टीम से सर्च ऑपरेशन भी जारी रखा गया है.
तेंदुए की तलाश में ड्रोन की भी ली जा रही मदद
स्थानीय किसानों से इस क्षेत्र में, कैमरा ट्रैप में तेंदुए की मौजूदगी का पता चलने के बाद वन विभाग ने विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मचारियों, ड्रोन और अन्य उपकरणों की मदद से इलाके की तलाशी ली. हालांकि, अभी तक तेंदुए का कुछ पता नहीं चल पाया है. वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि संभावित खतरे को देखते हुए आसपास के गांवों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
गांववासियों को खास तौर पर रात के समय अकेले न निकलने और बच्चों को निगरानी में रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, वन विभाग की ओर से स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को तेंदुए से बचाव के तरीके समझाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बायोडायवर्सिटी पार्क की फेंसिंग को मजबूत करने की मांग की.
बीते साल तेंदुए के हमले के तीन मामले
गौरतलब है कि, यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में पूर्व में भी तेंदुए के देखे जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हालांकि, विशेषज्ञों के अनुसार इस इलाके में तेंदुए का स्थायी निवास नहीं है, और संभवतः यह किसी दूसरे क्षेत्र से भटक कर आया हो सकता है. लेकिन बीते साल अप्रैल महीने में तेंदुए के हमले के तीन मामले सामने आए थे, जिसे देखते हुए वन विभाग और प्रशासन सतर्क बना हुआ है.
वन विभाग का कहना है कि जब तक तेंदुए की मौजूदगी को लेकर पूरी तरह स्पष्टता नहीं हो जाती है तब तक निगरानी और तलाशी अभियान जारी रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि, तेंदुए को पकड़ कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया जाएगा. स्थानीय लोगों से सहयोग बनाए रखने की अपील की गई है.
इलाके के लोग दहशत में
स्थानीय किसानों की माने तो 3 जनवरी को यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क के राहाइसी क्षेत्र से सटे इलाके में तेंदुए को देखा गया था, जिसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गयी थी. उसके बाद मौके पर अधिकारियों की आवाजाही हुई थी और जगह -जगह चेतावनी के पोस्टर लगा कर गये थे, पर उस समय भी तेंदुए को नही पकड़ पाए थे और अब फिर से तेंदुए को देखने के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment