प्रदूषण की सबसे ज्यादा मार झेलने वाली देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों हवा का स्तर काफी सुधर गया है. मंगलवार (15 जुलाई) को पिछले दो सालों में सबसे स्वच्छ हवा दर्ज किया गया. कारण है लगातार कुछ दिनों से हो रही बारिश और अनुकूल हवा की दिशा के चलते शहर की वायु गुणवत्ता ‘अच्छे’ स्तर तक पहुंच गई है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 15 जुलाई को दोपहर 4 बजे 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 51 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. इससे पहले दिन में AQI 48 से 50 के बीच रहा, जो लगातार ‘अच्छे’ स्तर पर बना रहा. पीटीआई के अनुसार, यह 10 सितंबर 2023 के बाद की सबसे स्वच्छ हवा थी, जब AQI 45 दर्ज किया गया था.
आखिरी बार कब बही थी साफ हवा?
गौरतलब है कि दिल्ली में मानसून के महीनों जुलाई से सितंबर के दौरान वायु गुणवत्ता में आमतौर पर सुधार देखने को मिलता है. पिछले साल सितंबर के मध्य में AQI 52 था, और पूरे साल में केवल एक दिन ‘अच्छे वायु’ दिन के रूप में दर्ज हुआ. 2020 में, जब देश में कोविड-19 लॉकडाउन था, तब ऐसे पांच दिन दर्ज किए गए थे.
हालांकि, तकनीकी रूप से किसी दिन को ‘अच्छा वायु दिन’ तभी माना जाता है जब दोपहर 4 बजे तक AQI 0-50 के दायरे में हो. भले ही मंगलवार का AQI थोड़ा ऊपर रहा, लेकिन यह राजधानी की आमतौर पर प्रदूषित हवा में एक तरह का सुधार माना जा रहा है.
लगातार दो दिनों से हल्की से मध्यम बारिश जारी
मौसम की बात करें तो भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बीते दिन दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की. सफदरजंग में 24 घंटे में 10.2 मिमी बारिश हुई, जबकि पालम में 28.2 मिमी और अयानगर में 31.2 मिमी भारी बारिश दर्ज की गई. मंगलवार को बारिश कुछ स्थानों तक सीमित रही, जैसे मुंगेशपुर और मयूर विहार में केवल नाममात्र की बूंदाबांदी हुई.
जुलाई महीने में अब तक कुल 98.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि औसतन 209.7 मिमी के मुकाबले काफी कम है. फिर भी मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिससे हवा और भी साफ रह सकती है.
15 जुलाई को मौसम सुहावना रहा. अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से तीन डिग्री नीचे था.
केंद्र सरकार की एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता 18 जुलाई तक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में बनी रहेगी, इसके बाद कुछ दिनों के लिए यह ‘मध्यम’ श्रेणी में आ सकती है. ऐसे में दिल्लीवासियों को आने वाले दिनों में भी कुछ हद तक राहत की उम्मीद है.
Delhi: दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर! दो सालों में चली सबसे साफ हवा, खुलकर लें सांस
1