दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने राजधानी के मांस दुकानदारों से जन्माष्टमी और आने वाले जैन त्योहारों के दौरान अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की है. उनका कहना है कि यह कदम धार्मिक सौहार्द और सभी समुदायों की भावनाओं के सम्मान के लिए जरूरी है.
धार्मिक भावनाओं का सम्मान जरूरी- मेयर
मेयर ने कहा, “मेरा मानना है कि दिल्ली सबकी है. यहां हर धर्म और संस्कृति के लोग रहते हैं, और हमें एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान करना चाहिए. ऐसे त्योहारों के समय हमें मिल-जुलकर खुशियां मनानी चाहिए.”
उन्होंने खास तौर पर जन्माष्टमी और जैन धर्म के पर्वों का जिक्र करते हुए कहा कि इन दिनों में कई लोग मांसाहार से परहेज करते हैं और धार्मिक अनुष्ठानों में जुटे रहते हैं. इसलिए, अगर मांस की दुकानें कुछ दिनों के लिए बंद रखी जाएं, तो यह सभी के लिए सुखद माहौल बनाए रखने में मदद करेगा.
खुले स्थानों पर पशु वध और अवैध बिक्री पर रोक
मेयर ने दुकानदारों से खुले स्थानों पर पशु वध और अवैध मांस बिक्री से बचने की अपील की. उन्होंने कहा, “मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस अवधि के दौरान खुले स्थानों पर पशु वध और अवैध मांस बिक्री से बचें, ताकि किसी की धार्मिक आस्था को ठेस न पहुंचे.”
नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई- राजा इकबाल सिंह
राजा इकबाल सिंह ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन किया, तो नगर निगम की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि दिल्ली में सभी लोग शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं, लेकिन अगर कोई जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, तो उस पर कार्रवाई तय है.”
दुकानदारों से सहयोग की उम्मीद
नगर निगम ने उम्मीद जताई है कि मांस कारोबार से जुड़े लोग इस अपील का सम्मान करेंगे और त्योहारों के दौरान सहयोग देंगे. मेयर ने कहा कि दिल्ली का माहौल हमेशा से भाईचारे और आपसी समझ का उदाहरण रहा है, और आगे भी यही परंपरा जारी रहनी चाहिए.
Delhi: दिल्ली के मेयर ने की जन्माष्टमी-जैन पर्व पर मीट शॉप बंद रखने की अपील, ‘अगर मांस दुकानें…’
3