दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक इंटर स्टेट हेरोइन सप्लाई चेन का पर्दाफाश किया है. दिल्ली पुलिस की टीम की कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में हाई ग्रेड हेरोइन और तीन फोन बराबर किए गए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त किए गए हेरोइन की कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गयी है. दिल्ली पुलिस की कार्रवाई में कासिम और कुख्यात महिला तस्कर बिंदु देवी को गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक बिंदु देवी पहले भी दो एनडीपीएस एक्ट के मामलों में आरोपी रह चुकी है, और जुलाई 2024 से शाहदरा पुलिस के आदेश पर दिल्ली से निष्कासित थी. लेकिन इसके बावजूद उसने गुरुग्राम में रहकर अपने दामाद आरिफ उर्फ समीर के जरिए नशे का कारोबार जारी रखा.
दिल्ली पुलिस ने रणनीति के तहत की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की टीम को 29 जुलाई को एक खुफिया जानकारी मिली, दिल्ली पुलिस इसी जानकारी के तहत कार्रवाई करते हुए सीमापुरी इलाके से काशिम को दबोचा. दिल्ली पुलिस को तलाशी में उसके पास भारी मात्रा में हेरोइन मिली. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि वह बिंदु देवी के लिए काम करता है. जिसके बाद पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और काशिम के निशानदेही पर 3 अगस्त को गुरुग्राम के गांव सैनी खेड़ा से बिंदु देवी को अरेस्ट किया गया . उसके पास से पुलिस को भारी मात्रा में नगद मिले जो नशे के सौदे से कमाए गए थे .उसकी निशान देही पर सीमापुरी से और हेरोइन बरामद की गई.
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी कासिम पहले हार्डवेयर की दुकान में काम करता था नशे का आदी होने के बाद तस्करी में शामिल हो गया. वही बिंदु देवी के पति और बेटा भी नशे के आदी हैं. तीन मामलों में आरोपी है. जिसमें दो एनडीपीएस एक्ट के हैं. दिल्ली से निष्कासन के बाद भी बिंदु देवी तस्करी के मामले में एक्टिव रही. दिल्ली पुलिस ऑफ फरार आरोपी आरिफपुर समीर और पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.
Delhi: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख की हेरोइन जब्त, कुख्यात महिला तस्कर बिंदु देवी गिरफ्तार
7