दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक मामूली झगड़े ने 30 वर्षीय विकास की जान ले ली. फरीदाबाद निवासी विकास मंगलवार रात अपने दोस्तों संग बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद पुराने विवाद की बात लेकर गाजीपुर पहुंचा, जहां उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
पुलिस के मुताबिक, विकास कुछ दिन पहले गाजीपुर इलाके में मोमो खाने आया था, जहां उसका सलमान नाम के युवक से किसी बात पर झगड़ा हुआ था. इस बात को लेकर विकास का गुस्सा शांत नहीं हुआ और बुधवार को वह अपने दोस्तों के साथ सलमान से दोबारा भिड़ने आ गया.
रात करीब 10:30 बजे विकास और उसके दोस्त तीन गाड़ियों में सवार होकर गाजीपुर की पेपर मार्केट पहुंचे, जहां उन्हें सलमान एक वाइन शॉप के पास मिल गया. सलमान ने जैसे ही विकास और उसके दोस्तों को देखा, वह भड़क गया. उसने तुरंत एक लोहे की रॉड उठाई और अपने साथियों आजाद मिश्रा, मोनू मिश्रा और एक नाबालिग को बुला लिया.
चाकुओं से किया ताबड़तोड़ हमला
इसके बाद दोनों पक्षों में जोरदार मारपीट शुरू हो गई, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि सलमान और उसके साथियों ने चाकुओं से विकास पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. विकास के शरीर पर कई जगह चाकुओं के निशान मिले हैं. उसे पास के एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस हमले में विकास का दोस्त सुमित शर्मा भी घायल हुआ है. वह नोएडा की उसी कंपनी ‘ड्रीम इन्वेस्टर’ में काम करता है, जहां विकास भी बतौर सेल्स मैनेजर था. सुमित के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है.
गिरफ्त में 4 आरोपी
वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज की और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों सलमान खान, आजाद मिश्रा और मोनू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड और चाकू भी बरामद कर लिए गए हैं.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला पूरी तरह से निजी रंजिश और झगड़े का है, जिसमें विकास और उसके दोस्तों की तरफ से पहले जाकर भिड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि खूनी अंजाम हो गया.
Delhi: दिल्ली में मामूली झगड़ा बना मौत की वजह, गाजीपुर में जन्मदिन पर चाकू मारकर युवक की हत्या
3