Delhi: देवेंद्र यादव ने LG और मेयर को लिखा पत्र, ‘जर्जर हैं स्कूल के हालात, खतरे में 7 लाख बच्चों की जान’

by Carbonmedia
()

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली नगर निगम के 1500 से अधिक प्राथमिक स्कूलों की जर्जर हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए उपराज्यपाल विनय सक्सेना और मेयर राजा इकबाल सिंह को गुरुवार (31 जुलाई) को पत्र लिखकर लिखा.
उन्होंने पत्र में मासूम बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए निगम स्कूलों की ढांचागत हालात को सुधारने के लिए तुरंत हस्तक्षेप की मांग की. उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि 30-50 साल पुराने भवनों में चल रहे 1500 में से चल 1185 स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 7.8 लाख छात्रों का जीवन संकट में है.
देवेंद्र यादव ने बताया कि 16 जुलाई को स्थाई समिति की बैठक में स्कूलों की जर्जर हालत और स्कूल भवनों में पानी भरने का मामला उठाया, परंतु कोई ठोस निर्णय सामने नहीं आया.
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम क्या राजस्थान के झालावाड़ जिला के पीपलोदी गांव के स्कूल हादसे जैसी घटना का इंतजार कर रहा है, जहां स्कूल की छत गिरने पर 7 बच्चों की मौत हो गई.
स्कूलों में रख-रखाव और मरम्मत की जरूरत- देवेंद्र यादव
देवेंद्र यादव ने कहा कि इस साल निगम स्कूलों के लिए 1693 करोड़ से अधिक बजट का प्रावधान है, जो पिछले साल के बजट से 48.2 करोड़ अधिक है. जब दिल्ली नगर निगम के 1185 स्कूलों में से 368 स्कूल जर्जर हालत में हैं और बाकी स्कूलों में भी उपयुक्त रख-रखाव और मरम्मत की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि फिर निगम के 12 जोनों में चलने वाले एक भी स्कूल के भवन की मरम्मत के लिए कोई काम क्यों नहीं हुआ? जहां पहाड़गंज जोन के 75 स्कूलों में 26 भवन जर्जर हालत में हैं, करोल बाग जोन के 69 स्कूलों में 23 भवन जर्जर हैं.
देवेंद्र यादव ने क्या ये दावा
उन्होंने दावा किया कि केशव पुरम जोन के 89 स्कूलों में 35 भवन जर्जर हैं. शाहदरा साउथ जोन के 127 स्कूलों में 33 भवन जर्जर हैं. शाहदरा नॉर्थ जोन के 103 स्कूलों में 14 भवन जर्जर हैं. रोहिणी जोन के 80 स्कूलों में 23 भवन जर्जर हैं. नजफगढ़ जोन के 110 स्कूलों में 36 भवन जर्जर हैं.
नरेला जोन के 145 स्कूलों में 26 भवन जर्जर हैं. सिविल लाइंस जोन के 71 स्कूलों में 9 भवन जर्जर हैं. सेंट्रल जोन के 94 स्कूलों में 53 भवन जर्जर हैं. साउथ जोन के 120 स्कूलों में 59 भवन जर्जर हैं. वेस्ट जोन के 102 स्कूलों में 31 भवन पूरी तरह जर्जर हालत में हैं.
30 प्रतिशत स्कूल खतरनाक हैं- देवेंद्र यादव
देवेंद्र यादव ने कहा कि राजधानी में नंद नगरी, लामपुर, नरेला, सनौठ गांव, मंगोलपुरी, मेहराम नगर, गोकुलपुर गांव, कूंचा पंडित, नांगलोई के स्कूलों की जर्जर हालत और अग्नि सुरक्षा के इंतजाम न होने की खबरें और तस्वीरें अखबारों और मीडिया में उजागर होने के बावजूद कोई बयान नहीं आया है.
उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत स्कूल खतरनाक हैं और कभी भी गिरने की हालत में हैं, फिर भी उनका संचालन किया जा रहा है, जिस पर दिल्ली नगर निगम द्वारा तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है.
स्कूल की दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त- कांग्रेस नेता
देवेंद्र यादव ने कहा कि निगम स्कूल की बिल्डिंग गिरने की घटनाएं हर साल हो रही हैं. इस साल 17 मई को मोतिया खान चौक के पास हरि मंदिर स्कूल की दीवार गिर गई, जिससे 5 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. 10 अगस्त 2024 को डिचांऊ क्षेत्र में भारी बारिश के कारण निगम स्कूल की दीवार गिरने से 2 लोग घायल हो गए.
उन्होंने कहा कि 12 अगस्त 2024 को अशोक नगर के सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए. 23 सितम्बर 2023 को पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन क्षेत्र में बारिश के दौरान स्कूल की दीवार गिरने से 11 वाहन क्षतिग्रस्त हुए.
देवेंद्र यादव ने और क्या कहा?
देवेंद्र यादव ने दिल्ली के उपराज्यपाल और मेयर को पत्र लिखकर दिल्ली नगर निगम के जर्जर और खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके स्कूल भवनों के पुनर्निर्माण और यथासंभव मरम्मत की मांग की है, ताकि दिल्ली के लाखों गरीब बच्चों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
उन्होंने कहा कि यह पत्र दिल्ली के लोगों के कल्याण और सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. दिल्ली नगर निगम में 15 सालो तक बीजेपी का शासन रहा, उसके बाद पिछले 3 सालों में AAP सत्ता में रही, और अब फिर से निगम बीजेपी के हाथ में है. लेकिन निगम के स्कूलों की स्थिति सुधारने में बीजेपी और AAP, दोनों ही, पुनरुद्धार और व्यवस्थापन में असफल रहे हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment