Delhi: नशे में युवक पर ईंट से हमला कर अधमरा कर दिया, हत्या की कोशिश में दोस्त गिरफ्तार

by Carbonmedia
()

साउथ-ईस्ट दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में शराब के नशे में हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया. एक युवक पर ईंट से वार कर उसे अधमरा कर दिया गया. इस मामले में कालिंदी कुंज पुलिस ने घटना के अगले ही दिन घायल युवक के दोस्त आरोपी राम अवतार को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. गंभीर रूप से घायल युवक अस्पताल में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.
अस्पताल में घायल युवक की हालत गंभीर
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, 11 जुलाई की शाम करीब 6:23 बजे कालिंदी कुंज थाने को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें सूचना दी गई कि मदनपुर खादर के लाल बिल्डिंग स्कूल के पास एक खाली मैदान में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल अवस्था में पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस को घायल का भाई मिला, जिसने बताया कि उसके भाई का नाम सोनू कोहली है और उसे गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टरों ने सोनू को वेंटिलेटर पर रखा और वह फिलहाल बयान देने की स्थित में नहीं है. पुलिस ने पीसीआर कॉल के आधार पर मामला दर्ज किया और छानबीन शुरू की.
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ विजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें देखा गया कि घायल सोनू वारदात से पहले अपने दोस्त राम अवतार के साथ इलाके में घूम रहा था. जांच में पता चला कि दोनों शराब पी रहे थे और पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद राम अवतार ने पास पड़ी ईंट से सोनू के सिर पर हमला किया.
घटना के अगले दिन आरोपी धर दबोचा गया
इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने घटना के अगले ही दिन यानी 12 जुलाई को राम अवतार को जैतपुर के एनटीपीसी पार्क, लोहियापुल इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मदनपुर खादर में किराए पर रह रहा था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई ईंट भी बरामद कर ली है.
पूछताछ में जुर्म कबूल, पहले भी है हत्या का आरोपी
पूछताछ के दौरान राम अवतार ने बताया कि वह और सोनू शराब पी रहे थे और उधार के पैसों को लेकर बहस शुरू हो गई थी. गुस्से में आकर उसने पास पड़ी ईंट से सोनू के सिर पर दो बार वार कर दिया. पुलिस रिकॉर्ड से पता चला कि राम अवतार पर पहले से हत्या समेत चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह मूल रूप से राजस्थान के जयपुर जिले के भवानी खुर्द गांव का रहने वाला है और दिल्ली के मदनपुर खादर में मजदूरी करता था. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें: शाहदरा में कांवड़ियों के रास्ते में कांच के टुकड़े को सुनियोजित साजिश बताया, क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment