दिल्ली के नरेला इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 32 साल के एक इंजीनियर दीपक ने कथित तौर पर अपनी ही प्रेमिका साधना सिंह को छठी मंजिल से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया.
27 साल की साधना हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली थी और वहीं से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थी. ये घटना मंगलवार (29 जुलाई) रात की बताई जा रही है, जबकि बुधवार (30 जुलाई) को पुलिस ने पूरी जानकारी साझा की.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, साधना पहले नोएडा में दीपक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुकी थी. इसके बाद दीपक हाल ही में नोएडा की नौकरी छोड़कर दिल्ली के कोंडली में काम करने लगा और नरेला में छठी मंजिल के एक फ्लैट में रह रहा था. साधना दीपक से मिलने अक्सर उसके फ्लैट पर आया करती थी.
घटना से ठीक एक दिन पहले वह दीपक से मिलने पहुंची थी. वहां उसे पता चला कि दीपक के माता-पिता ने उसकी शादी के लिए किसी दूसरी लड़की को पसंद कर लिया है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और बहस बढ़ते-बढ़ते हिंसा में बदल गई. इसी दौरान दीपक ने कथित रूप से साधना को बालकनी से नीचे ढकेल दिया और साधना की मौके पर ही मौत हो गई.
मौके की स्थिति और पुलिस कार्रवाई
पुलिस को नरेला इलाके में एक इमारत के नीचे महिला के बेहोश पड़े होने की सूचना मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो साधना की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. उसके शरीर पर कई चोटों के निशान मिले और कपड़े भी फटे हुए थे, जिससे यह संकेत मिला कि घटना से पहले शारीरिक संघर्ष हुआ था.
बाहरी उत्तरी दिल्ली के डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि आरोपी दीपक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है तथा फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.
Delhi: प्रेमी ने प्रेमिका को छठी मंजिल से दिया धक्का! इस बात पर हुई थी बहस, हैरान कर देगा पूरा मामला
1