Delhi: बैंक अधिकारी बनकर लाेगाें से करते थे ठगी, दिल्ली पुलिस ने 5 साइबर ठगों काे पकड़ा

by Carbonmedia
()

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक बड़ी ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को अरेस्ट किया है. इस गिरोह के सदस्य ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बता कर लोगों से उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी और ओटीपी प्राप्त कर लाखों की ठगी कर रहे थे.
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी मोहम्मद अहमद कॉल सेंटर में काम कर चुका है और लोगों को बातों में उलझा कर खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताकर ठगता था. वह क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स और ओटीपी लेकर रकम को नोब्रोकर एप के जरिए न्यू अकाउंट में ट्रांसफर करता और फिर एटीएम से पैसे निकाल लेता था.
इस गैंग के एक अन्य सदस्य कौशल कुमार जो पहले बैंक कर्मचारी रह चुका है. बैंक अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया में माहिर था. उसने कई फर्जी कंपनियों की दस्तावेज बनवाकर म्यूल अकाउंट खुलवाए और ठगी की रकम उन अकाउंट में मंगवाई.
दिल्ली पुलिस के शिकायत पर की अहम कार्रवाई
इस पूरे मामले में 20 जून को पालम कॉलोनी के एक व्यक्ति से 96 हजार की ठगी की गयी थी. शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई. इलेक्ट्रॉनिक सर्वेक्षण और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दिल्ली पुलिस की टीम ने उत्तम नगर के मोहन गार्डन इलाके में छापा मारा और अतुल कुमार, सन्नी कुमार सिंह और कौशल कुमार को गिरफ्तार किया.
इसके बाद पूछताछ में पता चला कि अतुल के नाम पर अतुल्य इंटरप्राइजेज नामक फर्जी फर्म बनाकर उसके बैंक अकाउंट का उपयोग ठगी के लिए किया गया. कौशल कुमार ने यह पूरा सेटअप तैयार किया था और महिला आरोपी के जरिए ठगों को अकाउंट सप्लाई किए जाते थे. इसके बाद गैंग की महिला सदस्य और मोहम्मद अहमद को भी गिरफ्तार किया गया. अहमद पहले से ही एक अन्य साइबर ठगी के एक मामले में वांटेड था.
पुलिस के मुतबिक मोहम्मद अहमद कॉल सेंटर कर्मचारी, खुद को बैंक अधिकारी बताकर ठगी करता था. वही कौशल कुमार पूर्व बैंककर्मी, फर्जी खातों की व्यवस्था में शामिल था. अतुल कुमार म्यूल अकाउंट होल्डर, जिसके नाम पर फर्म और खाते खोले गए ,सन्नी कुमार सिंह सीए का छात्र है जो फर्जी दस्तावेज तैयार करता था. महिला आरोपी गिरोह के लिए बैंक खाते उपलब्ध करवाती थी.
पुलिस की जांच जारी
दिल्ली पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है. कि उनके इस पूरे गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं, और उनके इस गैंग में और कितने लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment