आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ये बयान उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के उस आरोप के बाद दिया, जिसमें तेजस्वी ने दावा किया कि उनका नाम बिहार की मतदाता सूची से गायब है. इसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए भारद्वाज ने कहा कि चुनाव आयोग अब भाजपा की किसी सेल की तरह काम कर रहा है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘मुख्य चुनाव आयुक्त ऐसे बयान दे रहे हैं जैसे वो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की किसी इकाई के अध्यक्ष हों. ऐसा लगता है कि सरकार किसी बाबू को रिटायरमेंट के बाद ईनाम के तौर पर चुनाव आयुक्त बना रही है.’
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रिटायरमेंट के बाद कुछ अफसरों की ‘लॉटरी’ लग जाती है. उन्हें सरकारी गाड़ी, बंगला, रुतबा सब कुछ मिल जाता है और फिर वो सरकार के पक्ष में हर जगह ढोल बजाते हैं.
‘टी.एन. शेषन की तस्वीर देखो, विचार शुद्ध होंगे’
भारद्वाज ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक खास सलाह भी दी. उन्होंने कहा, ‘मुख्य चुनाव आयुक्त को अपने ऑफिस में टी.एन. शेषन की एक तस्वीर लगानी चाहिए और उसे सुबह-शाम देखना चाहिए. तब शायद उनके विचारों में थोड़ी शुद्धता आ जाएगी.’
टी.एन. शेषन भारत के सबसे चर्चित और सख्त चुनाव आयुक्तों में से एक माने जाते हैं, जिनके कार्यकाल में चुनाव आयोग ने अपनी स्वतंत्रता और निष्पक्षता का लोहा मनवाया था.
तेजस्वी यादव का आरोप बना आग की वजह
पूरा मामला तब शुरू हुआ जब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है. इसे लेकर विपक्ष ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए. इसी कड़ी में सौरभ भारद्वाज का यह तीखा बयान सामने आया है.
चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देता है.
Delhi: मुख्य चुनाव आयुक्त पर भड़के सौरभ भारद्वाज, कहा- ‘हर जगह सरकार का ढोल बजा रहे’
1