Delhi Fire: दिल्ली के बवाना में भीषण आग, जोरदार ब्लास्ट से ढह गई इमारत, मचा हड़कंप

by Carbonmedia
()

Delhi Fire News Today: दिल्ली के इंडस्ट्रियल इलाका बवाना के सेक्टर 2 में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 17 गाड़ियां मौजूद हैं. आग इतनी भयंकर थी कि कुछ धमाकों की वजह से इमारत ढह गई. आग पर काबू पाने का काम जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक फैक्ट्री में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ. जोरदार धमाके की वजह से इमारत ढह गई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. दमकलकर्मी आग बुझाने के काम में जुटे हैं. फिलहाल, इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. 



#WATCH | Delhi: Fire broke out at a factory in Sector 2, DSIDC Bawana. A total of 17 fire tenders rushed to the site. Due to some blasts, the building collapsed. So far, no injuries have been reported.

(Source: Fire Department) pic.twitter.com/7nrXfQE2wf


— ANI (@ANI) May 24, 2025




सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी मौके पर मौजूद


दिल्ली फायर सेवा विभाग और थाना पुलिस की शुरुआती जांच में आग लगने के मूल कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील पदार्थों या बिजली से संबंधित किसी खराबी के कारण आग लगी है. पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रही हैं. बता दें कि दिल्ली में बवाना इंडिस्ट्रयल इलाके में आग लगने की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment