Moti Nagar Banquet Hall Fire: दिल्ली के DLF मोती नगर क्षेत्र के पास स्थित एक बैंक्वेट हॉल में सोमवार (24 जून) रात को भीषण आग लग गई. इस घटना का दृश्य भयावह था. सोशल मीडिया पर आग लगने की वीडियो तुरंत वायरल होने लगी. राहत ही बात ये है कि इस बैंक्वेट हॉल में किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं हो रहा था.
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि शुरूआत में 2 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी, जिनमें से एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दूसरा अब भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है.
24 दमकल की गाड़ियों ने आग को किया काबूघटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. दिल्ली फायर सर्विस के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं. आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत 18 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 6 और दमकल गाड़ियां भेजी गईं. कुल 24 फायर टेंडर आग पर काबू पाने में जुटे रहे.
अधिकारी ने दी जानकारी- रात 8:47 पर मिली कॉलDFS अधिकारी के अनुसार, “हमें रात 8 बजकर 47 मिनट पर DLF मोती नगर के सामने स्थित गोल्डन बैंक्वेट हॉल में आग लगने की कॉल मिली थी.” घटनास्थल से आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि काले धुएं के घने बादल रात के अंधेरे में आसमान को ढकते हुए नजर आ रहे थे और आग की लपटें हॉल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले चुकी थीं.
आग की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एम्बुलेंस और पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई. पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है, ताकि आम नागरिकों को सुरक्षित दूरी पर रखा जा सके. वहीं, आसपास की सड़कों पर यातायात को भी मोड़ दिया गया था. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और मामले की जांच की जा रही है.
Delhi Fire: मोती नगर के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, बचाव में जुटीं 24 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
5