दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (29 अगस्त) की सुबह से भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित है. एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद के लिए अत्याधिक बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
साउथ-ईस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, शाहदरा, ईस्ट दिल्ली के लिए भी बारिश का येलो अलर्ट है. यहां मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले कुछ घंटों तक मध्य से तेज बारिश हो सकती है. वहीं, पूरे दिन हल्की बारिश बनी रहने की भी संभावना है.
शुक्रवार की सुबह बारिश के बाद यात्रियों को कई प्रमुख मार्गों पर भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा. दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (डीएनडी) फ्लाईवे, मथुरा रोड, विकास मार्ग, आईएसबीटी, गीता कॉलोनी और राजाराम कोहली मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ.
बदरपुर से आश्रम तक वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे कार्यालय जाने वालों और स्कूल बसों को भारी असुविधा हुई. दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने और वाहनों के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए उसके दलों को कई स्थानों पर तैनात किया गया है.
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बारिश और कुछ इलाकों में जलभराव के कारण यातायात धीमा रहा. स्थिति को सामान्य बनाने और यात्रियों की सहायता के लिए हमारे कर्मियों को तैनात किया गया है.’’
Delhi-NCR Rains Live: दिल्ली-NCR में सुबह से ही भारी बारिश, मथुरा रोड पर लगा घंटों का जाम, नोएडा-गाजियाबाद के लिए चेतावनी
5