Delhi NCR Weather: झमाझम बारिश के बाद क्या आज फिर बिगड़ेगा मौसम? IMD की ओर से जारी रेड अलर्ट की वजह जानें

by Carbonmedia
()

दिल्ली एनसीआर के निवासियों को रविवार (13 जुलाई) शाम हुई झमाझम बारिश से उमस भरे मौसम से बड़ी राहत मिली. वहीं सुबह से ही बादल छाए हुए है. गर्मी से परेशान लोगों के लिए यह बारिश किसी सुकून से कम नहीं रही. 
वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार देर शाम को ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए अगले कुछ घंटों और आज के दिन और ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग ने बताया कि दक्षिण-पूर्व दिशा से बादल तेजी से राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
भारी बारिश से जनजीवन हो सकता है प्रभावित- IMD
IMD के अनुसार, ‘रेड अलर्ट’ का मतलब यह है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि भारी बारिश की संभावना के चलते जनजीवन प्रभावित हो सकता है. रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से ज्यादा रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 2.2 डिग्री कम है. 
विभाग ने आज के लिए बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना जताई है. तापमान 33 डिग्री अधिकतम और 26 डिग्री न्यूनतम के करीब रहने की उम्मीद है.
बारिश के बाद सुधरी दिल्ली की हवा
बारिश के कारण न सिर्फ तापमान में गिरावट आई है बल्कि हवा की गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 86 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. लगातार बढ़ते प्रदूषण से जूझती राजधानी के लिए यह एक सुखद संकेत है, क्योंकि बारिश ने वायुमंडल से धूल और प्रदूषक कणों को साफ करने में मदद की है.
सीपीसीबी की एक्यूआई श्रेणी के अनुसार, 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. इस लिहाज से देखा जाए तो रविवार की बारिश ने दिल्लीवासियों को सिर्फ गर्मी से ही नहीं, बल्कि प्रदूषण से भी कुछ हद तक राहत दी है. हालांकि मौसम विभाग ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि आज भारी बारिश के कारण जलजमाव और यातायात बाधाएं हो सकती हैं, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment