सावन का महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है. इसको लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों में तैयारी की गई है. दिल्ली में की गई तैयारियों पर दिल्ली सरकार के कपिल मिश्रा का बयान आया है.
मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए भव्य तैयारी है. सावन के पहले सोमवार को मुख्यमंत्री अपनी पूरी कैबिनेट के साथ खुद दिल्ली के द्वार पर मौजूद रहेंगी. दिल्ली में कांवड़ के रास्ते पर मीट की दुकानें बंद रहेंगी. दिल्ली में टूरिज्म को बढ़ाने को लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं. सभी स्टेक होल्डर्स के साथ मीटिंग कर रहे हैं और उनसे सुझाव ले रहे हैं.
सीएम रेखा गुप्ता मंत्रियों के साथ करेंगी स्वागतकांवड़ यात्रा की तैयारी पर उन्होंने कहा कि सावन के पहले सोमवार खुद मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों के साथ कांवड़ यात्रियों का स्वागत करेंगी. यात्रा की भव्य तैयारी है. कांवड़ समितियों को पैसा दिया गया है. रास्ते पर मीट की दुकानें बंद रहेगी.
AAP के पास नहीं कोई काम- कपिल मिश्राउन्होंने कहा कि टूरिज्म बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं. सभी स्टेकहोल्डर्स से बात कर रहे हैं. यमुना सफाई को लेकर लगातार काम हो रहा है. वहीं मंत्रियों के बंगले पर आम आदमी पार्टी नेताओं द्वारा सवाल उठाने पर कपिल मिश्रा ने कहा कि उनके पास कोई काम नहीं है और जनता के मुद्दे नहीं हैं. उनके गिरोह के सरदार पंजाब भाग गए हैं. इनका ट्रैक रिकॉर्ड खराब है.
यूपी में भी व्यापक तैयारीकांवड़ यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश में भी व्यापक तैयारी की गई है. यहां योगी आदित्यनाथ सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की है. सीएम योगी ने खुद बीते दिनों कांवड़ यात्रा के रूट का हवाई सर्वे किया है. जबकि मेरठ में कई राज्यों के बड़े अधिकारियों की बैठक भी हुई थी. रास्ते में पड़ने वाली दुकानों पर कड़ी निगरानी की जा रही है और इसको लेकर भारी विवाद भी हुआ था. कांवड़ यात्रा रूट की निगरानी के लिए यूपी में करीब 30 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं दिल्ली में भी सरकार यात्रा की तैयारियों की लगातार समीक्षा कर रही है.
Delhi News: दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी पूरी, मंत्री कपिल मिश्रा बोले- ‘रास्ते में मीट की दुकानें…’
2