वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र में रविवार (13 जुलाई) की देर रात डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई. एक पार्क में दो दोस्तों ने किसी बहस के चलते एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. दोनों को ही गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई.
पुलिस को इस वारदात की जानकारी रविवार रात 10-11 बजे के बीच मिली. सूचना मिलते ही मौके पर ख्याला थाना और तिलक नगर थाना की पुलिस पहुंचीं और मामले की छानबीन शुरू की गई. दोनों की बॉडी को दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है.
आपस में गहरे दोस्त थे संदीप और आरिफमृतकों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई है. दोनों ख्याला बी ब्लॉक के रहने वाले थे. एक ही गली में दोनों अपने-अपने परिवार के साथ रहते थे. संदीप और आरिफ दोनों ही शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी हैं.
पुलिस को जांच में पता चला है कि संदीप-आरिफ दोनों अच्छे दोस्त थे. उनका साथ में उठना बैठना रहता था. संदीप का ख्याला में प्रॉपर्टी का बिजनेस था, पहले वह जिम ट्रेनर भी रह चुका है.
झगड़े की वजह साफ नहींउनके बीच किसी बात को लेकर आपसी झगड़ा हुआ था. विवाद को लेकर दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला किया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि संदीप और आरिफ के बीच झगड़ा किस वजह से हुआ और यह खूनी घटना कैसे हुई? इस घटना से इलाके में डर का माहौल है.
डबल मर्डर की कई वारदातें आईं सामनेन्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबकि, दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में हत्या की कई घटनाएं सामने आई हैं. इससे पहले, 8 जुलाई को मजनू का टीला इलाके में 22 साल की युवती और उसकी सहेली की बेटी की लाश मिली थी. इस डबल मर्डर केस में भी दोनों को चाकू से मारा गया था. हालांकि, पुलिस ने इसे 24 घंटे के अंदर ही सॉल्व कर दिया था.
इसके अलावा, 3 जुलाई को दिल्ली के लाजपत नगर में एक महिला और उसके बेटे की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. कातिल ने मां-बेटे का गला रेत दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
Delhi News: दिल्ली में डबल मर्डर से सनसनी! दो दोस्तों ने एक दूसरे को चाकू से मारा, दोनों की मौत
3
previous post