राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय, इंद्रलोक में गुरुवार (17 जुलाई) की देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 50 वर्षीय सुरक्षा गार्ड की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई है, जो लंबे समय से स्कूल में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे थे. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें धर्मेंद्र रात करीब 9:30 बजे सीढ़ी लेकर पानी की टंकी की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि, धर्मेंद्र शास्त्री नगर के निवासी थे और शाम की शिफ्ट में गार्ड की ड्यूटी करते थे. वीरवार को रोज की तरह वह पानी की टंकी में पानी का स्तर देखने के लिए सीढ़ी लेकर चढ़े थे. पानी की गहराई का अंदाजा लगाने के लिए वे टंकी में झांक कर देख रहे थे, लेकिन अंधेरे के कारण उन्हें अंदाजा नहीं लग पाया और अधिक झुकने की कोशिश में उनका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी की टंकी में गिर गए. पानी गहरा होने के कारण उनकी मौके पर ही डूबने से मौत हो गई.
दूसरे शिफ्ट के गार्ड के आने बाद चला हादसे का पता
हादसे का खुलासा तब हुआ जब दूसरी शिफ्ट का गार्ड अपनी ड्यूटी पर पहुंचा. गेट बंद मिला और जब धर्मेंद्र से संपर्क नहीं हो सका तो उसने स्कूल प्रशासन और परिवार को जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और स्टाफ ने मिलकर स्कूल परिसर में खोजबीन शुरू की.
पुलिस जांच शुरू, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
तलाशी के दौरान धर्मेंद्र का शव पानी की टंकी में मिला. जिस पर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए दीपचंद बंधु अस्पताल भेजा जहां क्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, प्रारंभिक जांच में यह हादसा एक दुर्घटना प्रतीत हो रहा है, लेकिन मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी.
Delhi News: दिल्ली में स्कूल में दर्दनाक हादसा, पानी की टंकी में डूबने से गार्ड की मौत
1