वैसे तो देश में इस वक्त मानसून का दौर जारी है और उत्तर भारत के कई इलाकों में जम कर बारिश हो भी रही है. लेकिन, राजधानी दिल्ली अब भी इस से कहीं न कहीं पूरी तरह से प्रभावित नहीं है. बीते दिन (20 जुलाई) दिल्लीवासियों को आसमान में बादल देख कर थोड़ी उम्मीद तो मिली है. वहीं मौसम विभाग की आज के लिए की गई भविष्यवाणी से दिल्लीवालों को राहत मिल सकती है.
बादल छाए रहने और बारिश का अनुमान
IMD के मुताबिक आज भी आसमान आमतौर पर बादलों से ढका रहेगा और शाम तक बारिश होने की संभावना है. पीटीआई के अनुसार, अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है.
रविवार को कितना दर्ज हुआ तापमान?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में सोमवार के लिए बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई है. रविवार (20 जुलाई) को अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री नीचे और न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री नीचे रहा. आज तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
वायु गुणवत्ता रही संतोषजनक
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, रविवार शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 75 दर्ज किया गया. यह स्तर ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है और नागरिकों के लिए तुलनात्मक रूप से सुरक्षित माना जाता है. AQI अगर 0 से 50 के बीच हो तो ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’ और उससे ऊपर की श्रेणियाँ अधिक खतरनाक मानी जाती हैं.
बारिश से राहत, लेकिन सतर्कता जरूरी
बारिश जहां एक ओर गर्मी से राहत दे सकती है, वहीं सड़क पर फिसलन, ट्रैफिक जाम और जलभराव जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं. प्रशासन द्वारा नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए ही बाहर निकलें और बारिश से बचाव के उपाय करें.
Delhi Weather: क्या दिल्ली में आज होगी बारिश? घर से निकलने से पहले जान लें मौसम विभाग का सबसे ताजा अपडेट
1