राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आज भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. रोहिणी, पीतमपुरा, लक्ष्मीनगर, दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है. सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट जरूर आई है, लेकिन साथ ही लोगों को दफ्तर और स्कूल जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सप्ताहभर बना रहेगा बारिश का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 5 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. यानी आने वाले दिनों में भी राहत के साथ-साथ कुछ दिक्कतें बनी रहेंगी.
वहीं, सफदरजंग बेस स्टेशन के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में दिल्ली में सामान्य से 9 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जहां औसतन 201.9 मिमी बारिश होती है, वहीं इस बार 220.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
ट्रैफिक-जाम और जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया है. कुछ जगहों पर तो घुटनों तक पानी भर गया है. इससे गाड़ियां धीमी रफ्तार से चल रही हैं और ऑफिस टाइम में भारी ट्रैफिक देखने को मिला. खासकर सुबह के समय स्कूल और कॉलेज जाने वालों को काफी दिक्कत हुई. कई इलाकों में जाम के चलते लोग घंटों फंसे रहे.
उमस कम, लेकिन असुविधाएं ज्यादा
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से उमस में कमी आई है, लेकिन दिक्कतें भी बढ़ी हैं. सड़कों पर कीचड़, पानी भराव और ट्रैफिक की वजह से आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. जो लोग मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर कर रहे हैं, उन्हें भी स्टेशन और बस स्टॉप्स पर पानी भराव के चलते परेशानी झेलनी पड़ रही है.
बारिश ने दिल्ली की गर्मी से तो राहत दी है, लेकिन जलभराव, ट्रैफिक और फिसलन से आम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. फिलहाल तीन दिन और ऐसी ही स्थिति रहने के आसार हैं.
Delhi Weather: दिल्ली में आज भी झमाझम बारिश के आसार, 3 दिन तक अलर्ट जारी, जानें मौसम का ताजा अपडेट
1