दिल्ली में सोमवार यानी 28 जुलाई को मौसम बदल सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आज राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है.
इससे पहले रविवार (27 जुलाई) को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. पीटीआई के अनुसार आज ये अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री के आसपास रह सकता है.
बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन का असर एनसीआर तक
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के ज्यादातर उत्तरी भाग में देखी जा रही बारिश बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन का नतीजा है. अब ये लो प्रेशर एरिया नॉर्थ-वेस्ट के तरफ मूव कर रहा है जिसका असर आज और कल दिल्ली के आस पास इलाकों में भी संभावित है.
इस कराण आज सुबह हल्की फुहारें दर्ज भी देखी गई हैं और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास बना हुआ है. नोएडा, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. रविवार शाम 5:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 59 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई थी.
मॉनसून की वापसी, स्काइमेट ने दी चेतावनी
मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली, तैयार हो जाइए 28 और 29 जुलाई को अच्छी बारिश के लिए.” उन्होंने बताया कि एक निम्न दबाव क्षेत्र (LPA) दिल्ली के दक्षिण में पूर्वोत्तर की ओर बढ़ेगा, जिससे मानसूनी गतिविधियों में तेजी आएगी.
वायु गुणवत्ता संतोषजनक, लेकिन सतर्कता जरूरी
रविवार शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 87 रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. CPCB के अनुसार, 0–50 AQI को ‘अच्छा’, 51–100 ‘संतोषजनक’, 101–200 ‘मध्यम’ माना जाता है. बारिश से AQI में और सुधार की उम्मीद है, लेकिन गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
Delhi Weather: दिल्ली में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जानिए कब और कहां होगी जोरदार बारिश!
1