Delhi Monsoon Update: दिल्ली-NCR में आज यानी संडे (22 जून) की सुबह ठंडी और ताजगी भरी हवाओं के साथ शुरू हुई. आसमान में हल्के काले बादलों की मौजूदगी ने मौसम को और भी सुहावना बना दिया. वहीं दिल्ली की हवा और दिन के मुकाबले ज्यादा साफ बह रही है. हालांकि, बीते दिन पूरे क्षेत्र में मौसम का मिजाज एक जैसा नहीं रहा.
कहीं तेज बारिश ने लोगों को राहत दी, तो कुछ इलाकों में चिलचिलाती धूप और उमस ने भी परेशान किया. मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में कहीं तेज बारिश हो सकती है तो कहीं हल्की बूंदा बांदी देखी जा सकती है और यह सिलसिला 27 जून तक रुक-रुक कर चलता रहेगा.
एक से दो दिनों में दस्तक दे सकता है मानसून- IMDइस बीच, दिल्ली-एनसीआर में मानसून की जल्द दस्तक की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 1-2 दिनों के भीतर मानसून के प्रवेश की उम्मीद जताई जा रही है. इससे आने वाले दिनों में मौसम और भी ठंडा व राहत भरा हो सकता है. हालांकि, बारिश का वितरण अभी भी असमान है- लाजपत नगर जैसे इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई, जबकि इंडिया गेट और पटपड़गंज जैसे क्षेत्रों में बारिश नाम मात्र रही.
नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में बढ़ा रहा तापमाननोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में भी कुछ ऐसा ही हाल है. कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं हल्की बूंदाबांदी या पूरी तरह सूखा मौसम बना हुआ है. हालांकि, अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है, जिससे लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली है.
कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी चलने के आसारमौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, आज कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी भी चल सकती है. हालांकि, पूरे एनसीआर में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश का क्रम बना हुआ है. अनुमान है कि शाम तक मौसम और भी सुहावना हो जाएगा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी.
Delhi Weather: सुबह ठंडी हवा और शाम को आंधी! जानिए आने वाले दिनों में कैसा होगा दिल्ली NCR का मौसम
5