राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार रात को हुई बारिश ने गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत दी. शहर के मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और पूर्वी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे मौसम सुहावना हो गया और तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को राजधानी में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है.
येलो अलर्ट हुआ जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जो इस बात को साफ दर्शाता है कि आने वाले 24 घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना बनी हुई है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. विभाग ने यह भी बताया कि हवा की गति और नमी के स्तर के कारण राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों ही तापमान स्तर मौसम के औसत के आसपास हैं, लेकिन हल्की बारिश और बादलों की मौजूदगी ने उमस को कुछ हद तक कम किया.
बारिश के चलते कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखी गई, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ. विशेष रूप से दक्षिण दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
आईएमडी ने नागरिकों को सलाह दी है कि बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, बिजली गिरने या तेज हवा के दौरान खुले इलाकों में न निकलें और मौसम से संबंधित अपडेट पर ध्यान दें.
आने वाले दिनों में होगी अच्छी बारिश
बता दें दिल्ली में इस साल मानसून की शुरुआत सामान्य समय पर हुई थी, लेकिन बीच-बीच में बारिश की गतिविधियों में कमी देखी गई. अब मौसम विभाग के ताजा अनुमान से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में रुक-रुक कर लेकिन अच्छी बारिश होती रहेगी. जिससे तापमान नियंत्रित रहेगा और गर्मी से राहत मिलेगी.
Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने लोगों को क्या सलाह दी?
1