दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मौसम को एकदम सुहाना बना दिया है. आसमान में बिजली की कड़क, बादलों की गर्जना और ठंडी हवाएं मानो मानसून का पूरा मजा दे रही हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज 16 अगस्त को मध्यम से हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. कुछ इलाकों में तेज बौछारें पड़ सकती हैं, तो कहीं बस हल्की फुहारें.
तापमान में उतार-चढ़ाव
आज 16 अगस्त को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. फिलहाल तापमान सामान्य से कम है, जिसकी वजह से मौसम ठंडा और खुशनुमा बना हुआ है. आज कुछ इलाकों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है.
हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 18 अगस्त के बाद गर्मी धीरे-धीरे लौट सकती है और 21 अगस्त तक अधिकतम तापमान फिर से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.
21 अगस्त तक बादलों का डेरा
IMD ने साफ किया है कि 18 अगस्त के बाद बारिश का जोर भले कम हो, लेकिन बादलों का डेरा 21 अगस्त तक रहेगा. इस दौरान हल्की-हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी. यानी आने वाले कई दिन दिल्लीवालों को नमी और ठंडी हवाओं का अहसास कराते रहेंगे.
बारिश बनी राहत और मुसीबत दोनों
जहां एक तरफ बारिश ने उमस और गर्मी से निजात दिलाई है, वहीं दूसरी ओर सड़कों पर पानी भरने और ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई निचले इलाकों में जलभराव की वजह से आवाजाही में दिक्कत हो रही है. दफ्तर जाने वालों से लेकर आम राहगीरों तक, सभी को ट्रैफिक में फंसने की समस्या झेलनी पड़ रही है.
वीकेंड प्लान करने से पहले सोचें
शनिवार और रविवार को छुट्टियों के चलते लोग बाहर घूमने का मन बना रहे हैं, लेकिन मौसम विभाग और ट्रैफिक पुलिस की सलाह है कि बाहर निकलते समय सड़कों की स्थिति जरूर देख लें. अगर जलभराव वाले इलाकों से गुजरना पड़े, तो वैकल्पिक रास्ते चुनें और गैर-जरूरी यात्रा से बचें.
मौसम का मजा, लेकिन सावधानी जरूरी
अगले कुछ दिनों तक बारिश का यह दौर मौसम को ठंडा और ताजा बनाए रखेगा. ठंडी हवाएं और बादलों की ओट में दिल्ली एक बार फिर मॉनसून का आनंद उठाएगी. लेकिन इसके साथ आने वाली चुनौतियों जैसे जलभराव, ट्रैफिक जाम और फिसलन भरी सड़कों से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहना होगा.
Delhi Weather Update: 3 दिन तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
2