झारखंड के देवघर में देवघर में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. वहीं कई यात्री घायल हैं. हंसडीहा सड़क मार्ग पर मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के निकट बस और ट्रक में टक्कर हुई.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव का काम जारी है.
इस हादसे पर गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.”
Deoghar Road Accident: झारखंड के देवघर में भीषण हादसा, बस और ट्रक में हुई टक्कर, 18 श्रद्धालुओं की मौत
1