Devoleena On Second Pregnancy: 6 महीने पहले मां बनी थी देवोलीना भट्टाचार्जी, दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरों पर किया रिएक्ट

by Carbonmedia
()

Devoleena Bhattacharjee On Second Pregnancy: देवोलीना भट्टाचार्जी टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने शो साथ निभाना साथिया से नेम-फेम पाया था. इस शो में वो गोपी बहू के रोल में थीं. हाल ही में देवोलीना ने पति शाहनवाज शेख के बर्थडे पर कुछ फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज के बाद एक्ट्रेस की सेकंड प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आने लगीं. अब देवोलीना ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. 


प्रेग्नेंट हैं देवोलीना भट्टाचार्जी?


टेली टॉक से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘नहीं है ऐसा कुछ…6 महीने हुए हैं भाई मुझे डिलीवर करके. कुछ भी न्यूज बना देते हैं.'


बता दें कि देवोलीना 6 महीने पहले ही मां बनी थीं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया था. देवोलीना ने बेटे का नाम जॉय रखा है. एक्ट्रेस ने अभी तक बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है. देवोलीना ने शाहनवाज शेख से शादी की हैं. शाहनवाज शेख जिम ट्रेनर हैं. अब देवोलीना पूरा फोकस बेटे जॉय की परवरिश में लगा रही हैं. 





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)







टीवी में कब वापसी करेंगी देवोलीना भट्टाचार्जी?


कुछ समय पहले देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर Q&A सेशन किया था. इस दौरान फैन उनसे टीवी में वापसी को लेकर सवाल किया था. इस पर देवोलीना ने बताया था, ‘फिलहाल तो टाइम है…जॉय को थोड़ा बड़ा होने दीजिए.'


इन शोज में दिखी देवोलीना भट्टाचार्जी


वर्क फ्रंट पर देवोलीना को पिछली बार शो छठी मैया की बिटिया में देखा गया था. देवोलीना ने शो डांस इंडिया डांस 2 से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो शो सवारे सबके सपने…प्रीतो में काम किया. फिर वो साथ निभाना साथिया में नजर आईं. इस शो ने देवोलीना की किस्मत बदल दी. शो जबरदस्त हिट हुआ था. इसके बाद देवोलीना ने लाल इश्क, बिग बॉस 13, बिग बॉस 14, बिग बॉस 15, दिल दिया गल्लां जैसे शोज किए हैं.


ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 6: ‘भूल चूक माफ’ की छठे दिन घटी कमाई, लेकिन फिर भी बना डाला ये रिकॉर्ड, जानें- कलेक्शन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment