0
हाल ही में Dhanush ने Raanjhanaa film के climax को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि जो climax अब release हुआ है, वो असली version नहीं है. Dhanush का कहना है कि climax को digitally alter किया गया है, जो audience को गलत message दे रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी performance और film के original impact को इस change से काफी नुकसान हुआ है. ये statement आने के बाद social media पर fans काफी shocked हैं. कुछ लोग इसे एक और Bollywood manipulation का example कह रहे हैं. Film lovers और critics दोनों ही अब असली version की demand कर रहे हैं. Dhanush की honesty और उनका bold stand लोगों को impress कर रहा है. ये controversy अब काफी headlines बना रही है.